Dainik Haryana News

अपने Phone से आज ही काट दें ये Apps, वरना अकांउट में नहीं बचेगा एक भी पैसा

 
अपने Phone से आज ही काट दें ये Apps, वरना अकांउट में नहीं बचेगा एक भी पैसा
Dainik Haryana News : Phone Hacking Apps : जैसे- जैसे दुनिया तकनीक की और बढ़ रही है वैसे -वैसे साइबर क्राइम भी अपने पैर पसार रहा है। दोस्तों अपने सुना होगा के आज के समय में फोन में कुछ ऐसे ऐप होते हैं.       जिनसे आपका डाटा हैक हो जाता है और आपके बैंक में से पैसे उड़ जाते हैं। हाल ही में सावधानी बरतने के लिए कहा गया है कि फाने से कुछ ऐप को डिलीट कर दें वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।   Read Also: Amitabh Bachchan Success Story: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)की जीवन गाथा   चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से ऐप को आपको आज ही अपने फोन से काट देना चाहिए। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। हाल ही में कुछ ऐप का पता चला है कि वो ऐप आपकी इजाजत के बिना ही आपके फोन में आ जाते हैं और डेटा को चोरी करते हैं। वैसे तो गुगल की और से इन ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है पर फिर भी लोगों के फोन में ये ऐप डाउनलोड हो चुके हैं जिससे लोगोें को काफी नुकसान हो गया है।     जानें किन ऐप को नहीं करना है डाउनलोड:   Read Also: Haryana Update : आजादी के 72 साल बाद, हरियाणा के इस गांव में चली पहली रोडवेज बस   अब भी आप अपने फोन में किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो वो अपने पहले इजाजत मांगता है और पुछता है कि Ask App Not To Track, उसके बाद ही वो आपको ट्रेक करेगा। इसके बाद आप अपने फोन में उसे डाल सकते हैं।     कैसे होगा बचाव :(How will it be saved)     अगर आप भी दन ऐप से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इनसे कैसे पिछा छुड़वा सकते हैं। अगर आप कोई ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको ये देखना होगा के उसकी क्या रेटिंग चल रही है, अगर उसकी रेटिंग कम है तो आपको उसे अपने फोन में नहीं आने देना होगा।