Dainik Haryana News

पीएम मोदी पर पवन खेडा ने कही ये बात, आप भी जानें

 
पीएम मोदी पर पवन खेडा ने कही ये बात, आप भी जानें
Dainik Haryana News : PM Modi : कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी जी के पिता के उपर तरत तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। वहीं, अब BJP  के नेता कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं, पहले अमित शाह ने उनको निशाना बनाया और अब असम के CM हिमंत बिस्वा ने उनको निशाना बनाया है। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता के उपर केस दर्ज किया जा चुका है।       अगर पवन खेड़ा की टिप्पणी पर एक नजर लगाई जाए तो उनका कहना था हिंडनबर्ग अदाणी मसले पर जेपीसी का गठन करने में नरेन्द्र गौतमदास मोदी का क्या परेशानी है। बाद में उन्होंने ट्वीट किया के हम उस समय भ्रमित हो गए थे, वैसे नाम दामोदरदास मोदी है लेकिन, काम गौतमदास मोदी( Gautamdas Modi) जैसे ही हैं। आइए जानते हैं खबर में आगे की बात।   Read Also: Indian Railway News : शिकायत के बाद भी ठीक नहीं हुई ये समस्या, रेलवे पर ठोका इतना जुर्माना असम के सीएम ने किया ट्वीट :       असम के सीएम(CM) का कहना है कि कांग्रेस जो बात बोल रही है भारत उनको ना कभी माफ करेगा और ना ही कभी भूलेगा। उनका कहना है, वो एक विनम्र मूल के व्यक्ति हैं जिसके खिलाफ वो ऐसी बातें बोल रहे हैं।   Read Also: Bihaar Patna Live News: गुंज उठा पुरा बिहार, धड़ा-धड़ चली गोलियां   अमित शाह ने बोली ये बात :       इससे पहले अमित शाह( Amit Shah) जी का कहना है कि आने वाले साल 2024 में कांग्रेस दूरबीन से भी देखने को नहीं मिलेगा। उनका कहना था कि मोदी जी के पिता के खिलाफ कांग्रेस जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रही है इससे पता चलता है कि आने वाले साल में कांग्रेस देखने से भी लोगों को नहीं दिखेगा।