Dainik Haryana News

PM Scheme : मोदी सरकार की दमदार स्कीम, मिलेंगे 10 लाख रूपये, आज ही करें अप्लाई!

 
PM Scheme : मोदी सरकार की दमदार स्कीम, मिलेंगे 10 लाख रूपये, आज ही करें अप्लाई!
Dainik Haryanna News : Government Scheme : जैसा की आप जानते हैं सरकार की और से लोगोें के कल्याण के लिए कई तरह की स्कीमें चलाई हैं. बता दें कि सरकार इस स्कीम के तहत लोगों के हित के बारे में सोचा गया है. दरअसल, जिस स्कीम के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम, मुद्रा योजना है. इस स्कीम के तहत लोगों के छोटे कारोबार को भी बढ़ावा देना है. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को लोन उपलब्ध करवाना है.     जानें मुद्रा योजना के बारे में :   Read Also:Saria Cement : सरिया-सिमेंट की कीमतें लुडकी, चेक करें आज के रेट   बता दें कि केंद्र सरकार की और से जो योजना शुरू की गई है उस योजना के तहत लोगों को अलग अलग फायदे सरकार की और से दिए जा रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था. योजना के जरीए गैर कॉर्पोरेठ, गैर कृषि और छोटे कारोबार करने वाले लोगों को 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।     कितना मिल रहा लोन :   Read Also:Gold Price Hike : 57 हजार के पार सोना, 64 हजार जा सकती है कीमत!   इस स्कीम के तहत लोन की रकम को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. जैसे किशोर तरूण और शिशु है. इन तीनों में लोगों को अलग अलग लोन की राशि दी जाती है जैसे शिशु को 50 हजार तक का लोन दिया जाता है, किशोर को 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जाता है और तरूण को 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन दिया जाता है.     ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई:     अगर आप भी इस योजना के तहत लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लोन आपको MFIs, Commercia Bank, Small Finance Bank, RRB's आदि बैंकों के जरीए दिया जाता है. या फिर आप www.udyamimitra.in पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।