Dainik Haryana News

PM Scheme : गरीब परिवारों की हुई मौज, सरकार ने शुरू की नई योजना

 
PM Scheme : गरीब परिवारों की हुई मौज, सरकार ने शुरू की नई योजना
PM Yojana : हरियाणा सरकार की और से ऐलान किया गया है कि जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रूपये से कम है तो उनको सरकार की और से पैसे की सहायता दी जाएगी। इन योजनाओं के तहत अगर किसी परिवार के मुुखिया की मृत्यु हो जाती है तो उनको भी सहायता दी जाएगी।     Dainik Haryana News : PM Yojana : मोदी सरकार गरीब लोगों की मदद करने के लिए कई ऐसी नई योजनाएं चलात रहती है जिससे उन्हें सहायता मिले। हाल में एक और नई योजना को शुरू करने की सुचना सामने आ रही है जिससे गरीब लोगों को सहायता मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं इस योजना के बारे में।     केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें गरीब लोगों की मदद करने के लिए हर तरह के प्रयास करती हैं। गरीबों के लिए गरीब कल्याण योजना का ऐलान किया गया जिसके तहत गरीब परिवारों को फ्री में रायान दिया जाता है। इससे लोगों को अपने घर का खर्च कम करने में काफी मदद मिलती है। इस साल के बजट में हरियाणा की सरकार ने भी कई ऐसी योजनाओं का ऐलान किया है जो लोगों के हित में हो। आइए जानें इन योजनाओं के बारे में।   READ ALSO : Interesting 10 Things Related To Burj Khalifa: बुर्ज खलीफा से जुड़ी ये रोचक बातें जानकर रह जाएंगे हैरान

इन परिवारों को मिलने जा रही सहायता :

    हरियाणा सरकार की और से ऐलान किया गया है कि जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रूपये से कम है तो उनको सरकार की और से पैसे की सहायता दी जाएगी। इन योजनाओं के तहत अगर किसी परिवार के मुुखिया की मृत्यु हो जाती है तो उनको भी सहायता दी जाएगी।   READ MORE:Crude Oil की कीमतों में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी   सहायता के लिए सत्यापन परिवार के सदस्य को देखकर या उसकी उम्र के हिसाब से ही किया जाएगा। मनोहर लाल जी की और से बयान दिया गया है कि दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना( Deen Dayal Upadhyay Antyodaya Family Security Scheme) के तहत जहां पर परिवार के मुखिया की मौत हो जाती है या कोई आपदा आ जाती है ऐसी स्थिति में उनको पैसों की मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत भी गरीब परिवारों को दो लाख रूपये तक की सहायता दी जाएगी।