Post Office Scheme : पहले 5 सालों के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 6,96,968 रूपये जमा होंगे उसके बाद अगर आप इसे 5 सालों के लिए और आगे बढ़ाते हैं तो आपको 10 साल में हर माह 10 हजार रूपये जमा कराने से 4,26,476 रूपये के ब्याज के साथ 1626,476 रूपये की रकम दी जाएगी।
Dainik Haryana News : Post Office Scheme Update : अगर हम अपनी जेब से छोटी सी भी बचत करने लग जाते हैं तो वह आगे चलकर वो हमें काफ सारे पैसे दिला देती है। ऐसी ही एक स्कीम के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो पोस्ट आफिस की है। हम बात कर रहे हैं आरडी की स्कीम की जो आपको काफी लाभ दे रही है। इस स्कीम में आप महज ही 100 रूपये से निवेश कर सकते हैं।
5 साल बाद 6,96,968 रूपये की रकम:
READ ALSO : बेहद खूबसूरत IPS महिला से शादी करने जा रहे पंजाब के शिक्षा मंत्री इस स्कीम में आपको साल का 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है और आप इसे 10 सालों के लिए चला सकत हैं। इस स्कीम में आप महीने के 10 हजार रूपये जमा कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि आपको इसमें किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं है। अगर आप इस स्कीम में 10 हजार रूपये का निवेश एकदम निवेश नहीं कर सकते हैं तो 100 रूपये से भी शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में अगर आप हर महीने के 10 हजार रूपये जमा करते हैं तो आपको 5 साल बाद 6,96,968 रूपये की रकम एक साथ दी जाती है।
10 साल मिल रही इतनी राशि :
READ MORE : Adani Group : इन चार शेयर ने अडानी की चमकाई किस्मत जैसे आप सबसे पहले 5 सालों के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 6,96,968 रूपये जमा होंगे उसके बाद अगर आप इसे 5 सालों के लिए और आगे बढ़ाते हैं तो आपको 10 साल में हर माह 10 हजार रूपये जमा कराने से 4,26,476 रूपये के ब्याज के साथ 1626,476 रूपये की रकम दी जाएगी। इस स्कीम की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आप तीन लोग एक ज्वाइंट खाते को खुलवा सकते हैं।
लोन की मिल रही सुविधा :
इस स्कीम में आप लोन भी ले सकते हैं। 12 किस्त जमा होने के बाद इससे 50 हजार रूपये का लोन भी ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि यह लोन आरडी पर मिलने वाले ब्याज से दो प्रतिशत ज्यादा होगा।