Dainik Haryana News

Post Office की इस धाकड़ स्कीम से मिल रहे 4.5 लाख रुपए

 
Post Office की इस धाकड़ स्कीम से मिल रहे 4.5 लाख रुपए
Dainik Haryana News : Post Office Scheme : जब भी हम अपने भविष्य के बारे में निवेश करने के लिए सोचते हैं तो पोस्ट ओफिस की याद जरूर आती है। इसमें हमें हमारे पैसे में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नजर नही आता है।     तो चलिए ऐसी ही एक स्कीम के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके तहत आपको पूरे 4.5 लाख रुपए का लाभ मिल रहा है।दरअसल,जिस स्कीम की हम बात कर रहे हैं वह मंथली इनकम स्कीम( monthly income scheme) है। यानी आप एक बार राशि को जमा करके हर माह पेंशन पा सकते हैं और अपना जीवन आसानी से गुजार सकते हैं।   READ ALSO : Solar Eclipse And Lunar Eclipse: किस-किस दिन लगने वाले हैं, साल 2023 में ग्रहण   अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 5 साल के बाद हर महीने 2663 रूपए मिलेंगें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की है।   READ MORE : अब UPI के माध्यम से कर सकेंगे सिर्फ इतने पैसों को Transfer   सरकार की और से इस स्कीम में निवेश को अब बढ़ाकर 9 लाख रुपए कर दिया है। अगर आप राशि को 5 साल से पहले निकालते हैं तो 1% पैसा काटकर दिया जाएगा। वहीं, अगर आप इसे और सालों के लिए बढ़ाना चाहते हैं तो 5 या 10 सालों के लिए बढ़ा सकते हैं।