Dainik Haryana News

PPF में निवेश करने वालों की हुई मौज, सरकार ने दी सौगात

 
PPF में निवेश करने वालों की हुई मौज, सरकार ने दी सौगात
PPF Acount Update : जब भी हम अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं तो PPF  स्कीम के बारे में जरूर सोचते हैं। अगर आपने भी PPF  में निवेश किया है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। हाल ही सरकार की और से निवेशकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है जिससे ग्राहकों की मौज हो गई है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।     Dainik Haryana News : PPF  स्कीम को 1968 में वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान( National Savings Institute of the Ministry of Finance) के द्वारा शुरू किया गया था। अगर आपने भी अपने आने वाले दिनों को सुरक्षित रखने के लिए PPF अकाउंट में निवेश किया है। सरकार आपके लिए बड़ी ही अच्छी खबर लेकर आई है जिसे सुन आप खुश हो जाओगे। सरकार का कहना है कि अब अपको मैच्योरिटी के बाद आपको काफी बड़ी रकम मिलने वाली है जो आपको फायदा देने वाली है।       इस योजना में ब्याज की बात की जाए तो वह भी आपको काफी ज्यादा मिलता है कंपनी की और से 7.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। और 15 सालों के बाद आपको काफी ज्यादा पैसा भी मिलता है। इसमें पैसा जमा कराने यानी प्रीमियम की बात की जाए तो आप एक साल में 500 रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात आप हर महीने अपने प्रीमियम को जमा करा सकते हैं। आइए जानते हैं सरकार ने क्या फैसला लिया है।   READ ALSO : Education News: भारत के 10 सबसे मंहगे स्कूल,जिनमें दी जाती हैं ये खास सुविधाएं

बॉन्ड यील्ड का फायदा :

    इस पर ब्याज की दरों की बात की जाए तो तीन सालों के बॉन्ड यील्ड(Bond Yeld) के आधार पर तीन महीने की ब्याज दर तय की जाती है और 10 सालों की सरकारी बॉन्ड यील्ड से इसकी ब्याज की दरें जुड़ी हुई हैं।   READ ALSO : IND VS AUS 4th Test: आस्ट्रेलिया पर बरसा किंग कोहली का कहर  

15 सालों की है मैच्योरिटी :

      इस स्कीम की मैच्योरिटी को कंपनी की और से 15 सालों के लिए रखा गया है। इसके चलते अगर आप 15 सालों में पैसे को नहीं निकालते हैं तो अपने आप ही आपकी मैच्योरिटी 5 सालों के लिए और बढ़ा दी जाती है। अगर आप 15 सालों के लिए इसको रखते हैं तो इसके काफी सारे आपको फायदे मिलते हैं। जब भी 15 साल पूरे हो जाते हैं तो आप अपनी पूरी रकम को निकाल सकते हैं और अकाउंट को बंद करा सकते हैं। बताते चलें, अगर आप कोई पैसा नहीं निकालना चाहते हैं तो इसे 5 सालों के लिए और बढ़ा सकते हैं। इसमें आप पर है कि आप पैसा जमा करा रहे हैं या नहीं।