Price Down : होली से 1 दिन पहले गैस सिलेंडर की कीमतों में तगड़ी गिरावट!
Mar 6, 2023, 09:05 IST
Dainik Haryana News : LPG Price Down : कल से रंगों का त्योहार होली शुरू होने जा रहा है। ऐसे में पूरे देश में खुशी है और सरकार की और से आमजन को राहत देने के लिए गैस सिलेंडर( gas cylinder) की कीमतों में कमी की गई है। आइए खबर में जानते हैं कहां पर मिल रहा सस्ता सिलेंडर। अगर सिलेंडर( gas cylinder) की किसी ऐप से बुकिंग करते हैं तो वहां पर आपको कैशबैक मिलता है। जैसे आपने पेटीएम से बुक किया तो वहां से भी आपको कुछ छूट मिलती है। Read Also: Health Tips: इन आसान तरीकों से करें असली नकली ड्राई फ्रूट्स की पहचान आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब अगर आप बजाज फाइनेंस ऐप से सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो आपको इस पर भी रेट में कुछ छूट मिलती है। अगर आप बजाज से सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तों आपको 50 रूपये तक की छूट मिल जाती है। इसके लिए आपको कुछ करने की जरूत नहीं होती बस आप Bajaj Pay Upi को ही इस्तेमाल करें। चेक करें महानगरों के रेट? Read Also: मार्केट में तहलका मचा रहा BSNL का 6 रूपये वाला रिचार्ज प्लान! दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1103 Rs. चल रही है। कोलकाता में सिलेंडर की कीमत 1129 Rs. चल रही है। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1102.50Rs. चल रही है। चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 1118.50 Rs. चल रही है।