Punjab News: क्या एक बार फिर से उठ रही खालिस्तान की मांग!
Mar 1, 2023, 14:11 IST
Dainik Haryana News:Amrit Pal Singh: पंजाब में क्या एक बार फिर से खालिस्तान ( Khalistan) की मांग जोर पकड़ रही है। अमृत पाल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने खालिस्तान को लेकर मांग की है। अमृत पाल सिंह ने गुरूवार के दिन अमृतसर ( Amritsar) के अजनाला थाने में हमला बोल थाने से ही प्रैस कांफ्रैस कर अमित साह को चुनौती दे डाली। Read Also: IND VS AUS: आस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाजी के आगे भारतीय टॉप आर्डर ने घुटने टेके अमित साह (Amit Shah) ने एक बार कहा था कि खालिस्तान की मांग को ज्यादा नही उठने दिया जाएगा। जिसके जवाब में अमृत पाल सिंह का कहना है कि यदि अमित साह उनके रास्ते में आए तो उनहे भी इंदिरा (Indira Ghandi) की तरह किमत चुकानी पड़ेगी। 29 साल का एक सख्श अमृत पाल सिंह पंजाब में वारिश पंजाब के नाम से एक संगठन चला रहे हैं। अमृन पाल सिंह का कहना ह की हम शांति प्रिय डंग से अपनी मांग कर रहे हैं। Read Also: PM Yojana : 13वीं किस्त के बाद किसानों को एक और सौगात, आप भी जानें हम किसी प्रकार का कोई कानूूूून नही तोड़ रहे हैं। अगर हमारे इस आंदोलन को दबाने की कोशिश की गई तो सरकार के लिए अच्छा नही होगा। अमृत पाल सिंह(Amrit Pal Singh) ने ये भी कहा यदि खालिस्तान के इस आंदोलन की मांग दबाने की कोशिश की गई तो हालात उनके काबू से बाहर हो जाएंगे। Read Also: Two Train Collision: दो ट्रेनों के आपस में टकराने से भयानक हादसा, कई जानें एक सो से ज्यादा घायल अमृत पाल सिंह ने सिधे शब्दों में गृह मंत्री अमित साह ( Home Minister Amit Shah) तक को चुनौती दे डाली। DISCLAIMER: Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता।