Dainik Haryana News

Railway News : रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, सीनियर सिटीजन को करा रही फ्री में हवाई यात्रा!

 
Railway News : रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, सीनियर सिटीजन को करा रही फ्री में हवाई यात्रा!
Dainik Haryana News : Indian Railway : सरकार की और से सीनियर सिटीजन( senior citizen) के कई सुविधाएं लेकर आती रहती है। रेलवे भी सीनियर सिटीजन को कई ऐसी सुविधा दे रही है जिसके तहत उनको रेल किराए में छूट मिलती है और वो आराम से सफर कर सकते हैं।       बैंक से जुड़े कई कामोंं में भी सीनियर सिटीजन को छूट प्रदान की जाती है। अगर आप भी सीनियर सिटीजन( senior citizen) हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सुचना देने जा रहे हैं जिसके तहत रेलवे ने ऐलान किया है कि सीनियर सिटीजन को फ्री में हवाई यात्रा कराई जा रही है, आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।   Read Also: Chanakya Niti: जीवन में सफलता पाने के लिए,इन 3 बातों का करें पालन   मध्य प्रदेश की सरकार की और से ये ऐलान किया गया है कि सीनियर सिटीजन( senior citizen) को फ्री में हवाई यात्रा कराएंगे। मंत्री की और से ये ऐलान आने वाली भिंड संत की रविदास जयंती और चंबल संभाग की विकास यात्रा पर लोगों को से शुभ अवसर दिया जा रहा है।     नहीं लगेगा एक भी पैसा : Read More : Share Market : निवेशकों की चमकी किस्मत, अडाणी ग्रुप में आई जोरदार तेजी   जानकारी मिल रही है कि आप सरकारी खर्च पर ही इस तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं और 60 साल से उपर के जो बुजुर्ग हैं वो ही इस यात्रा के लिए जा सकते हैं और रविदास जी की जयंती का आनंद ले सकते हैं।       राज्य सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि भिंड में एक नगर पालिका परिषद है जो आपको अपडेट दे रही है और बताया जा रहा है कि यहां एक सरकारी अस्पताल भी बनेगा। मंत्री का कहना है कि विकास यात्रा सभी राज्यों और गांवों में जाकर लोगों को इस योजना के बारे में बताएगी।