Dainik Haryana News

Railway News : जानिए, कौन सी हैं इंडिया की सबसे महंगी ट्रेन, लगते हैं इतने पैसे

 
Railway News : जानिए, कौन सी हैं इंडिया की सबसे महंगी ट्रेन, लगते हैं इतने पैसे
Railway Latest News : जो भी इस ट्रेन में एक बार सफर कर लेता है यहां से आने का मन नहीं करता है। इसमें आपको देखने के लिए लाइव टीवी मिलेगा, नहाने के लिए बाथरूम, सभी कमरे में एसी, खाने पीने की सभी सुविधाएं आदि जो भी आपकी जरूत की चीजें होती हैं वो आपको इस ट्रेन में देखने को मिलेंगी।     Dainik Haryana News :India Most Expensive Train : ट्रेन में तो आप सब ने ही सफर किया होगा। सभी ट्रेनों में अलग अलग टिकट के पैसे लगते हैं। अगर आप स्लीपर में सफर कर रहे हैं तो कम लगते हैं,जनरल में भी कम लगते हैं, वहीं अगर आप एसी कोच में सफर करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे का भुगतान करना होता है।       अगर हम एसी कोच को लेते हैं तो वहां का किराया काफी महंगा होता है जो अमीर लोग ही लेते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में चलती है और उसका किराया काफी महंगा है। ये ट्रेन राजाओं के ठाठ की तहर है इसके किराए हजारों के नहीं लाखों रूपये की इसकी टिकट बनती हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन सी है वो ट्रेन।   READ ALSO : PM Scheme : गरीब परिवारों की हुई मौज, सरकार ने शुरू की नई योजना

महाराजा एक्सप्रस (Maharaja Express):

      इस ट्रेन में टिकट की बात की जाए तो वह 5 लाख से शुरू होकर 20 लाख रूपये तक जाती है। दोस्तों आपको बताते चलें, ये ट्रेन पर्यटकों के लिए है जो आठ दिनों का सफर कराती है। ताजमहल,वाराणसी, फतेहपुर सीकरी, और भी कई ऐसे स्थान हैं जहां पर ये ट्रेन अपको लेकर जाती है। डॉलर में बात की जाए तो इसकी टिकट की शुरूआत 800 डॉरल से होती है और 2500 डॉलर तक जाती है।       जो भी इस ट्रेन में एक बार सफर कर लेता है यहां से आने का मन नहीं करता है। इसमें आपको देखने के लिए लाइव टीवी मिलेगा, नहाने के लिए बाथरूम, सभी कमरे में एसी, खाने पीने की सभी सुविधाएं आदि जो भी आपकी जरूत की चीजें होती हैं वो आपको इस ट्रेन में देखने को मिलेंगी। खास बात ये है कि ऐशिया की सबसे महंगी ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे करता है यानी IRCTC  इसका संचालन करता है।   READ MORE : Crude Oil की कीमतों में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी

जानें किन रूटों पर दौड़ती है ये ट्रेन?

    इंडियन रेलवे की और से ये ट्रेन चार रूटों पर चलाई जा रही है जिसकी टिकट 5 लाख से शुरू होकर 20 लाख तक है। फिलहाल ये भारत की विरासत( heritage of india), द इंडियन पैनोरमा( The Indian Panorama), भारत के खजाने(treasures of india), द इंडियन स्पलेंटर( The Indian Splendor) के नाम से चलाई जा रही है। अगर आप भी इस ट्रेन के सफर का मजा लेना चाहते हैं तो आप भी टिकट बुक करा सकते हैं।