Dainik Haryana News

Railway News : दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करने जा रहे पीएम मोदी

 
Railway News : दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करने जा रहे पीएम मोदी
Indian Railway : वैसे तो हमारे देश में काफी सारे रेलवे  और काफी बड़े प्लेटफॉर्म हैं। लोगों को रेल में सफर करना काफी अच्छा लगता है। जब भी हमारे रेल नेटवर्क का कहीं भी ना आता है तो हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के बारे मे बताने जा रहे हैं जिसका मोदी जी उद्घाटन करने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में कौन से राज्य में बना दुनिया के सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म।     Dainik Haryana News : Railway Update 2023 : आज हम आपको दुनिया के दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 20 करोड़ की लागत ये 1507 मीटर लंबा बनाया गया है। दरअसल, जिस प्लेफॉर्म की हम बात कर रहे हैं वह कर्नाटक में श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली रेलवे स्टेशन( Shree Siddharudh Swamiji Hubli Railway Station) है जिसका उद्घाटन पीएम मोदी जी करेंगे।     बाताया जा रहा है कि यह लगभग 1.5 किलोमीटर का होगा और देश का ही नहीं दुनिया को सबसे लंबा प्लेटफॉर्म होगा। इससे पहले की बात की जाए तो हुबली में 5 रेलवे स्टेशन थे लेकिन वहां, पर ज्यादा भीड़ को संभालने की क्षमता नहीं थी जिसके लिए इसकी स्थापना की गई। यूपी में गोरखपुर का जंक्शन( Gorakhpur Junction) सबसे बड़ा था अब हुबली के बाद यह दूसरे नंबर पर हो गया है। जिसकी लंबाई 1366.33 मीटर है। इन सबके बाद तीसरा सबसे लंबा रेलवे स्टेशन केरल का कोल्लम जंक्शन है जिसकी लंबाई 1180.5 मीटर है।   READ ALSO : Most Expensive Wood In The World: यह है दुनिया की सबसे मंहगी लकड़ी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश    जानकारी मिल रही है कि पहले जो स्टेशन थे वहां पर काफी भीड़ होती थी और जब भी ट्रेन यहां पर आती तो भीड़ और भी ज्यादा हो जाती थी। इसी के कारण यह प्लेटफॉर्म शहर के बीच में बनाया गया है हालांकि, इसे बनाने के लिए हमारे पास ज्यादा जगह नहीं थी। उनका कहना है कि इसे तीन बड़े स्टेशनों से भी जोड़ा गया है जिसके बाद अब ट्रेन तीन दिशाओं में जा सकेंगी। इसके बनने से लोगों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।   READ MORE : PM Yojana : सरकार ने शुरू की नई योजना, बेटियों को मिल रहे 80 हजार रूपये रेलवे के अधिकारी ने बताया है कि इसे तीन दिशाओं से जोड़ा गया है तीनों दिशाओं के लिए आपको रेल मिलेगी और इसकी लागत की बात की जाए तो 21.1 करोड़ में यह बना है और रिमॉडलिंग, र्थड एंट्री, इलक्ट्रिक और कई चीजें हैं जिनके लिए काफी ज्यादा लागत आई है। ऐसे में इसके निर्माण में लगभग तीन साल का समय लग गया है। नवंबर 2019 से सितंबर 2022 तक यह बनकर तैयार हुआ है।       यार्ड में ट्रेन की गति को काफी कम दिखाया गया है जो महज ही 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी उसके बाद यार्ड से बाहर निकलते ही ट्रेन पूरी स्पीड के साथ दौड़ेगी। इसक अलावा अब ट्रेनों को पहले की तरह स्टेशन में एंट्री करने लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यानी होम सिग्नल को खत्म कर दिया जाएगा।