Ration Card : इस महीने मिलेगा दो बार फ्री राशन, सरकार ने लिया फैसला
Feb 22, 2023, 18:06 IST
Dainik Haryana News : Ration Card Holder : जैसा की आप जानते हैं सरकार की और से कोरोना काल में गरीब लोगों की मदद के लिए फ्री राशन योजना को शुरू किया गया था, जिसके तहत गरीब लोगों को 5 किलो गेंहु और चावल दिए जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योेजना का 80 करोड़ लोग फायदा उठा रहे हैं और अपने घर का राशन का काम चला रहे हैं। हाल ही में सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि लोगों को होली से पहले दो बार फ्री राशन दिया जाएगा जिससे सुनने के बाद गरीब लोग खुशी से उछल पड़े हैं। Read Also : School Time Table : बच्चों के लिए बड़ी सुचना, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव यूपी(UP) की सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि कल राशन का वितरण शुरू हो चुका है जो 28 फरवरी तक चलेगा और उसके बाद होली से पहले एक बार और लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा। दुकानों पर राशन की डिलीवरी 17 फरवरी तक पूरी हो चुकी है। Read Also: Earthquake: हरियाणा में दी भूकंप ने दस्तक अंत्योदय राशन कार्ड धारकों( Antyodaya Ration Card Holders) की बात की जाए तो उनको 14 किलो गेंहू और 21 किलो चावल दिए जाते हैं। पहले की बात की जाए तो सरकार की और से राशन के वितरण में देरी हा रही थी लेकिन इस बार यह सही वितरण देखने को मिल रहा है। घरलू राशन कार्ड धारकों( Household Ration Card Holders) को 2 किलो गेंहू और 3 किलो चावल दिया जाता है।