Dainik Haryana News

Update : 100, 200, 500 रूपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने दी जानकरी

 
Update : 100, 200, 500 रूपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने दी जानकरी
Dainik Haryana News : RBI Update For Currency : जैसा की आप जानते हैं केंद्रीय बैंक सस नोटों को जारी करता है।PNB बैंक की और से अब जानकारी सामने आ रही है कि जिसके पास पूरी तरह नए नोट हैं बैंक उनके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है। बता दें कि नोटों को लेकर हर तरफ से गलत जाकारी वायरल होती रहती है जो आपके काम की नहीं है। अगर आपके पास भी 100,200 और 500 का नोट हैं तो ये सुचना आपके काम की है, पूरी बात जानने के लिए खबर के साथ बने रहें।       ब्रांच में करें संपर्क :PNB बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्वीट करके बताया गया है कि अगर आप किसी भी अपने नए, पुराने और कटे नोट को बदलवाना चाहते हैं तो अब आपको टेशंन लेने की जरूत नहीं है। क्योंकि, आप अब इन्हें अपनी नजदीक की ब्रांच में जाकर आसानी से बदलवा सकते हैं।     RBI ने जारी किए नए नियम :     Read Also: Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले आएं यें दमदार SUV   RBI की और से नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं जो आपके काम के हो सकते हैं। बैंक की और से जानकरी मिल रही है कि अगर आपके पास कौई भी पुराना या कटा फटा हुआ नोट है तो अब आपको दिक्कत में आने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि, अब आप किसी भी बैंक में जाकर अपने इन नोटों को बदलवा सकते हैं। अगर आपको कोई भी इन नोटों को बदलने से मना करते हैं तो आप उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। लेकिन, आपको सबसे पहले ये बात ध्यान रखनी होगी के जितने पुराने आपके नोट होंगे उनकी उपयोगिता उतनी ही कम हो जाएगी।     कौन से नोट होंगे वापस?       RBI की और से जानकरी मिल रही है कि आपका कोई भी नोट बदला जा सकता है। बस उसका इशेंसियल हिस्सा गायब नहीं होना चाहिए। चाहे आपके नोट के दो हिस्से हों, वो फटा हो, या फिर उसके हिस्सों को चिपका रखा हो वो नोट भी आपका वापस हो सकता है। वैसे आपको बता दें कि करेंसी के कुछ जरूरी हिस्से होते हैं जिनके बिना आपके नोट को बदलना मुश्किल हो जाता है।   Read Also: Health News: छींक छींक कर हो गये हैं, परेशान तो आजमाएं ये टिप्स तुरंत मिलेगी राहत   जैसे, अशोक स्तंभ, जारी करने वाली अथॉरिटी, महात्मा गांधी की फोटो, वॉटर मार्क आदि कई चीजें हैं जिनके बिना आपका नोट बदला नहीं जा सकता है।     RBI भी बदल रहा ये नोट : जले हुए और चिपके हए नोट को आप यहां की बैंक ब्रांच से नहीं बदलवा सकते हैं तो ये आपके RBI की ऑफिस से ही बदलवाना होगा।