Rishabh Pant Health Update : ऋषभ पंत की हैल्थ को लेकर सामने आई ये बडी खबर
Jan 30, 2023, 21:57 IST
Dainik Haryana News : Rishabh Pant : भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज का 30 दिसंबर 2022 को एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनहे ग•ाीर चोटें आई थी, कोकिलाबेन अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है, फैस के लिए 1 महिने बाद खुशी की खबर सामने आई है, आइए जानें क्या है वो बडी अपडेट 1 महिने बाद हैल्थ को लेकर आया बडा अपडेट Read Also: Vastu Tips : शनिदेव हो जाऐंगे नाराज, न करें भूलकर भी ये गलती, धन की होगी हानि पहली सर्जरी सफल रही जिससे ऋषब पंत को 1 महिने के बाद इस सप्ताह छुटी मिल जाएगी, इस सप्ताह पंत घर जाऐगे। फैस के लिए यह अच्छी खबर है. कब होगी घुटने की दूसरी सर्जरी Read Also: ये बैंक FD पर दे रहा जबरदस्त ब्याज, आप भी उठाएं फायदा एक्सीडेंट में पंत के दाहिने घुटने के 3 लीगामेंट टुट गये थे, ऐसे में डाक्टर का कहना है कि पंत को पूरी तरह से ठीक होने में लंबा समय लगेगा। बीसीसीआई(BCCI) के अधिकारी का कहना है कि उनहे एक और सर्जरी की आवश्यक्ता होगी. उमिद करते हैं कि पंत जल्दी ठीक होकर मेदान में लोटें.