Dainik Haryana News

Sapna Chaudhary: बड़े विवाद में फंसी सपना चौधरी, क्या है पूरा सच्च !

 
Sapna Chaudhary: बड़े विवाद में फंसी सपना चौधरी, क्या है पूरा सच्च !
Dainik Haryana News: Entertainment: सपना चौधरी को आज के समय में कौन नही जानता। हरियाणा में ही नही पूरे देश में आपको सपना के डांस के दीवाने मिल जाऐंगे। वैसे तो सपना को विवादों की रानी कहा जाता है । लेकिन इस बार सपना चौधरी बड़ी मुश्किल में पड़ सकती है । Sapna Chaudhary viral news,     सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की भाभी ने अपने पति,सास और ननंद सपना चौधरी पर दहेज मांगने और मारपीट करने का केस किया है ।   क्या है पूरी सच्चाई (sapna chaudhary Latest News)   सपना चौधरी की भाभी का कहना है कि बेटी को जन्म दिया तो उनके मायके 3 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर आए।   Read More:First Bullet Train : रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, देश में इस दिन चलेगी पहली बुलेट ट्रेन!   लेकिन सपना के परिवार की तरफ से क्रेटा गाड़ी की मांग की जा रही थी। मांग पूरी ना होने पर 2020 में सपना की भाभी के साथ ना सिर्फ मारपीट हुई बल्कि उन्होंने सपना के भाई पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप भी लगाए हैं।   Read More: Cricket Live News: जडेजा हिरो आस्ट्रेलिया जीरो   मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है लेकिन खबर है कि एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. फिलहाल इस मामले में इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है.