Sapna Choudhary Dance Video:सपना चौधरी के लटकों झटकों ने लुट ली महफिल
Feb 11, 2023, 15:42 IST
Dainik Haryana News : Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी को आज के समय में कौन नही जानता । पिछले कुछ सालों में सपना चौधरी पूरे देश में अपनी पहचान बना चुुकी हैं। सपना चौधरी ने बिग बॉस में भी हरियाणा का नाम रोशन किया था। बॉलीवुड के कई गानों में भी सपना चौधरी काम कर चुकी हैं। सपना चौधरी सलमान खान से भी वाह वाही लुट चुुकी हैं। Read Also: https://youtu.be/9kh-rfreVGM सपना चौधरी अपने डांस को लेकर लोगों के दिलों पर राज करती हैं। पिछले साल भी सपना चौधरी के गाने पूरी साल छाऐ रहे। और साल 2023 में सपना चौधरी के 10 दिनों के अंदर 3 गाने आ चुके हैं। और तीनों के तीनों हीट चल रहे हैं। कुछ दिन पहले रिलीज हुआ गाना खुले खुले बाल पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं सपना चौधरी का एक और गाना 'तेरा गिरकाना ठीक नहीं' भी यूट्यूब परआया और छा गया. Read More: Special Trains : रेल यात्रियों की हुई मौज, होली के त्योहार पर चलेंगी ये स्पेशन ट्रेनें इस गाने में उनकी जोड़ी विवेक राघव संग जमी और क्या खूब जमी है। सपना चौधरी जब भी कोई शो करती हैं, हजारों लोगों उनके डांस को देखने निकल पडते हैं। जिसके चलते भारी सुरक्षा आपको सपना चौधरी के आस पास मिलेंगी। ताकि कोई भी सपना चौधरी के पास न पहुँच सके।