Dainik Haryana News

SDM Success Story: कहानी एक ऐसे युवा की जिसने एक साथ पास किया, UPSC तथा PCS

 
SDM Success Story: कहानी एक ऐसे युवा की जिसने एक साथ पास किया, UPSC तथा PCS
Dainik Haryana News: PCS Success Story: हम बात कर रहे हैं अरनव मिश्रा ( SDM Arnav Mishra) की । जिसने एक साथ दो-दो भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं को पास किया ।     अरनव मिश्रा ने कहा की उनके परिवार के सहयोग से यह सब करने में सफल हुए हैं । खासकर उनकी बड़ी बहन और जीजा जी को अपना प्रेरण स्त्रोत मानते हैं । अरनव मिश्रा ने पहले UPSC की परीक्षा दी।   Read Also: Haryana News: हरियाणा में जहर देकर गायों को मारने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा   जिसमें दूसरी लिस्ट में वो IAS बन गए । IAS बनने के थोड़े ही दिन बाद PCS का रिजल्ट आया, जिसमें अरनव ने 16 वीं रैंक प्राप्त की ।     और SDM बन गए। अरनव मिश्रा की बड़ी बहन तथा उनके जीजा जी भी उतर प्रदेश (UP ) कैडर के आईएएस (IAS ) अधिकारी है ।