Share Market : निवेशकों की चमकी किस्मत, अडाणी ग्रुप में आई जोरदार तेजी
Feb 7, 2023, 15:43 IST
Dainik Haryana News : Adani Group : आज के समय में हर कोई शेयर बाजार में निवेश करते हैं। अगर आप भी निवेशक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अड़ाणी ग्रुप के शेयर में आज यानी मंगलवार के दिन 20 प्रतिशत की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। जिन शेयर में तेजी देखने को मिल रही है वो, अडाणी ट्रांसमिशन, पोर्ट, विल्मर, एंटरप्राइजेज और ग्रीन एनर्जी शामिल हैं। वहीं, कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिनमें कमी देखने को मिल रही हैं। अडाणी एंटरप्राइजेज में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है और तेजी 20 प्रतिशत तक देखने को मिल रही है। Read Also: Chanakya Niti: जीवन में सफलता पाने के लिए,इन 3 बातों का करें पालन इसके दाम 1962.70 तक देखे जा रहे हैं और 13.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,785.40 तक ट्रेड कर रहा है। विल्मर और ट्रांसमिशन में 4.99 की तेजी दर्ज की जा रही है और पोर्ट में 7.43 प्रतिशत और ग्रीन एनर्जी में 2.32 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है। इन शेयरों में आई गिरावट : आपको बता दें कि अडाणी ग्रुप के शेयरों में कमी देखने को मिल रही है अडाणी पावर में 3.37 फसदी और अढाणी टोटल में 5 फीसदी तक की कमी देखने को मिल रही है। Read Also: Namrata Malla : बिकनी पहन इस बला ने दि कातिल पोज, आप भी देखें अडाणी ट्रंसमिशन में आई इतनी तेजी : अडाणी ट्रंसमिशन की बात की जाए तो इसमें 73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 478.15 करोड़ हो गए हैं। और कंपनी की आय की बात की जाए तो वह 15.8 फीसदी ज्यादा होकर 3037 करोड़ हो गई है। छुड़वा लिए गिरवी रखे शेयर : अडाणी का बयान सामने आया है कि उन्होंने इकोनॉमिक जोन्स, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के गिरवी रखे गए शेयर को छुड़वा लिया है। इन शेयर में स्पेशल इकोनॉमिक में 16.82 करोड़, ट्रांसमिशन में 1.17 करोड़, ग्रीन एनर्जी 2.75 करोड़ का कंपनी का हिस्सा शामिल था।