गर्मी से पहले आधी कीमत पर मिल रहा Split AC! कम आएगा बिजली बिल
Feb 3, 2023, 19:10 IST
Dainik Haryana News : Split AC : जैसा की आप जानते हैं सर्दी के अंतिम दिन आ चुके हैं और गर्मी के दिन शुरू होने वाले हैं। ऐसे में हर किसी को एसी की आवश्यकता होती है। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी एसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको गर्मी से पहले कम कीमत पर मिल रही है। बता दें, फ्लिपकार्ट की और से MarQ 4-in-1 Convertible Inverter AC को हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप इस एसी को लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपको कम कीमत में मिल रहा है और आपके घर को साथ के साथ ही ठंडा कर देता है। तो आइए खबर में जानते हैं इसकी खासियत। Read Also: monalisa Bold Photo : 40 की उम्र में फैंस के दिलों पर राज करती है ये हसीना, दिखाए अपने सीक्रेट तिल! जानें दमदार फीचर्स : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एसी में आपको ECO मोड मिलेगा जो आपकी कम बिजली खाता है। इस एसी में उच्चतम क्वालिटी के पंखे लगाए गए हैं जो आपको मात्र 20 मिनट में ही ठंडक देंगे और सबसे खास बात तो ये है कि ये आपको मार्केट में मिलने वाली एसी(AC) से 19 प्रतिशत ज्यादा कुलिंग देते हैं। इस एसी में आपको टर्बो कूल मोड की भी सुविधा दी जा रही है। Read Also: IAS Success Story: मजदूर का बेटा बना आईएएस अफसर AC की यह रेंज "इन्वर्टर टेक्नोलॉजी" के साथ लेटेस्ट बीईई स्टार रेटिंग के साथ आती है, जो रेफ्रिजरेंट (गैस) फ्लो रेट को नियंत्रित करने और कम बिजली की खपत करने के लिए कंप्रेसर की स्पीड को एडजेस्ट करती है. MarQ एयर कंडीशनर बिजली के उतार-चढ़ाव और "ब्लू फिन कोटिंग" से बचाने के लिए बिल्ट-इन स्टेबलाइजर्स से लैस हैं, जो औद्योगिक धुएं, नमक, रेत और प्रदूषकों से बचाता है. जानें क्या है कीमत? बता दें कि कंपनी की और से हाल ही में 6 मॉडल को बाजार में लाया गया है जो 1 टन 3 स्टर एसी की कीमत 26,499 रूपये, 1.5 टन 5 स्टार की कीमत 32,999 रूपये, 0.8 टन 3 स्टार की कीमत25,499 रूपये वहीं, 1.5 टन 3 स्टार की कीमत 29,999 रूपये, 1.5 टन 4 स्टार की कीमत 30,999 और 2 टन 3 स्टार की बात की जाए तो उसकी कीमत 37,999 रूपये रखा गया है।