Dainik Haryana News

Bajrang Punia's Asian Game 2023: बजरंग पुनिया की एशियन गेम में मिली हार के बाद फिर से चर्चा में

 
Bajrang Punia's Asian Game 2023: बजरंग पुनिया की एशियन गेम में मिली हार के बाद फिर से चर्चा में
Asian Game 2022,2023: आपने कुछ महीने हुए पहलवानों के संघर्ष के बारे में तो सुना ही होगा। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने शिकायत की थी और उनको लेकर सजा की मांग भी थी। इसके बाद कई महीने तक पहलवानों का संघर्ष चला। इन पहलवानों में बजरंग पुनिया भी शामिल थे। Dainik Haryana News: China Asian Game 2022,2023(ब्यूरो): बजरंग पुनिया को बिना ट्रायल के एशिया गेम 65 किलो भार में खेलने का मौका मिला था। इसके बाद बजरंग पुनिया को बिना ट्रायल के एशिया गेम में मौका देने पर काफी बवाल भी खड़ा हुआ था। चीन में चल रहे एशिया गेम में बजरंग पुनिया को सेमिफाइनल में हार मिली (Bajrang Punia's Asian Game 2023)है। इसके बाद से फैंश का गुस्सा भी चर्म सीमा पर है। सोशल मीडिया पर कामेंट की बाढ़ आ चुकी है। बजरंग को इरान के अमजद खलीली ने मात दी है। बजरंग को सेमीफाइनल मैच में करारी 8-1 से मात मिली है। बजरंग इस मैच में बिलकुल भी लय में नहीं दिखाई दिए। बजरंग के पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। हालांकि लोगों को बजरंग से गोल्ड की उम्मीद थी। Read Also: Rabdi Recipe: घर पर पल भर में तैयार कर सकते हैं स्वादिस्ट रबड़ी

इस खिलाड़ी ने जीती थी 65 किलोग्राम की ट्रायल

विशाल कालीरमण ने 65 किलोमीटर का ट्रायल जीता था। बजरंग को बिना ट्रायल के एशिया गेम में भेजने को लेकर उनहोंने अपना पक्ष भी रखा था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एशिया गेम में भारत की और से किसी भी पहलवान का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं रहा है। बजरंग पुनिया के ऊपर सभी का ध्यान बना हुआ था, कयोंकि उनके एशिया गेम खेलने पर काफी बवाल खड़ा हुआ है। Read Also: India News : सबसे पहले भारत कौन से राज्य में चली थी बस बजरंग के हारने पर फैंश काफी नाराज नजर आए हैं। कुछ ने तो यह तक लिख दिया क्या इसी दिन के लिए डायरेक्ट जाना था। तो कुछ उनका पक्ष भी रखते नजर आए। फिलहाल बजरंग पुनिया के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है।