Dainik Haryana News

Cricket News: साल 2023 में सबसे ज्यादा मैन आफ दा मैच बनने वाले भारतीय खिलाड़ी

 
Cricket News: साल 2023 में सबसे ज्यादा मैन आफ दा मैच बनने वाले भारतीय खिलाड़ी
Cricket Highest Man OF The Match Players:  देश दुनिया में क्रिकेट (Cricket )का खेल बहुत लोकप्रिय है। भारत आज क्रिकेट की नंबर वन टीम में से एक है। इस बार का विश्व कप 2023 की मेजबानी भी भारत करने वाला है। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि सभी खिलाड़ी जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। Dainik Haryana News: Cricket Today Update(चंडीगढ़): कैसा रहा टीम इंडिया का इस साल का ग्राफ और किन भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल सबसे ज्यादा मैन आफ दी मैच अवार्ड अपने नाम किए। 1. मोहम्मद शमी इस साल मोहम्मद शमी 2 बार मैन आफ दा मैच का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। एक तो 22 सितंबर को ही जीता है। 2. विराट कोहली सबसे ज्यादा 3 बार मैन आफ दा मैच का खिताब अपने नाम कर चुके हैं इस साल में। 3. कुलदीप यादव भी 2 बार इस खिताब को जीत इस रेस में शामिल हैं। 4. शुभमन गिल 2 बार इस साल में। Read Also: Dengue : देश में तेजी से फैल रहा डेंगू 5. कप्तान रोहित शर्मा 1 बार जीते। 6. रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुला ठाकुर भी इस दौड़ में एक-एक बार खिताब जीत शामिल हैं।

30 मैचों में बतौर ओपनर अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. शुभमन गिल शुभमन गिल आजकल अच्छी फाम में चल रहे हैं, 30 पारियों में बतौर ओपनर गिल 1634 रन बनाकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। 2. वेस्ट इंडीज के ओपनर साइ होपस 30 पारियों में 1949 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं। Read Also: Electricity Department : बिजली विभाग में 10वीं,12वीं पास के लिए बंपर पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन 3. साऊथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला 30 पारी 1625 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 4. आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क वा भी इस रेस में 1478 रन बनाकर शामिल हैं। 5. साऊथ अफ्रीका के बोएटा डिपपेनार 30 पारियों में 1439 रनों के साथ पांचवें नंबर पर बनें हैं।