Dainik Haryana News

Stock Market : निवेशकों की चमकी किस्मत, रॉकेट बना टाटा ग्रुप का ये शेयर

 
Stock Market : निवेशकों की चमकी किस्मत, रॉकेट बना टाटा ग्रुप का ये शेयर
Dainik Haryana News : Share Market Update  : अगर आप भी रातों रात मालामाल बनने के बारे में सोच रहे हैं तो शेयर बाजार में जरूर ही निवेश करते होंगे। आज हम आपको टाटा(TATA GROUP) के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो रॉकेट बनकर उड़ रहा है।       दरअसल, जिस शेयर की हम बात कर रहे हैं वह टीटीएमएल(TTML) का शेयर है जिसने 25प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखई है। ये शेयर फरवरी के महीने में लगतार गिरावट के बाद 290 रूपये से 52.10 पर पहुंच गया है।   READ ALSO : हरियाणा की IAS से क्यों मांगे गए 5 करोड़, जानें इसके पीछे का कारण   शेयर की कीमत लगातार 68 रूपये पर पहुंच गई है और यह 52 वीक के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। निवेशक इसको बेचने के बारे में कोई विचार नहीं कर रहे हैं.   READ MORE : Apple लॉन्च करने जा रही सबसे सस्ता Iphone! जानें क्या होगी लॉचिंग डेट   और लोगों को शेयर ने भरोसा दिला दिया है कि और भी शेयर में तेजी आ सकती है। पहले की बात की जाए तो इस शेयर ने 1072 प्रतिश्ता का रिटर्न दिया पर इस साल 2545 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है।