Dainik Haryana News

Success Story : तलाक के बाद भी नहीं टूटा एक मां का हौसला, कड़ी मेहनत से बनी IAS अफसर

 
Success Story : तलाक के बाद भी नहीं टूटा एक मां का हौसला, कड़ी मेहनत से बनी IAS अफसर
Dainik Haryana News : IAS Success Story : IAS बनने के लिए बहुत कडीे मेहनत करनी पड़ती है। भारत में इस परीक्षा को बहुत बड़ी माना जाता है। IAS बनने के लिए बहुत से युवा हर साल परीक्षा देते हैं । लेकिन सफलता गिने चुने युवाओं को मिलती है । आज हम आपको एसी एक माँ की कहानी बताने जा रहे हैं । जिसने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया । लेकिन उसने हार नही मानी और बन गई IAS अफसर। हम बात कर रहे हैं, शिवांगी गोयल की जिसने UPSC परीक्षा में 177 वीं रैंक प्राप्त किया।     कोन है शिवांगी गोयलं :    Read Also: Ola लॉन्च करने जा रही 3 धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत शिवांगी गोयल हापुड(IAS Shivangi Goyal Hapur) की रहने वाली है। ये कहानी है शिवांगी गोयल और उनकी 7 साल की बच्ची की। शिवांगी को ससुराल में घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से शिवांगी गोयल को ससुराल छोड कर अपनी बच्ची के साथ पिता के घर आना पड़ा। शिवांगी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जिनकी वजह से उनकी और उनकी बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी। और वो डिप्रेशन में चली गई। इसके बाद शिवांगी ने अपने IAS बनने के सपने को पूरा करने की सोच ली, साथ में उनका तालाक का केस चल रहा था ।   Read Also: बेहद खूबसूरत और बढ़ा होगा NCR का ये शहर, कब तक होगा बनकर तैयार   शादी से पहले 2 बार कोशिश करने के बाद, एक बार फिर अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रयास करने लगी। उनके माता पिता ने शिवांगी को स्वतंत्र रहकर तैयारी करने को कहा। जिनके बाद शिवांगी तैयारी में जुट गई। और सेल्फ स्टडी करने का फैसला किया। और UPSC की परीक्षा में 177 वीं रैंक प्राप्त कर IAS अफसर बन गई। शिवांगी गोयल उन महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई ।