Dainik Haryana News

Success Story : समाज ने कहा मंद बुद्धि लेकिन, बन गया कलेक्टर 

 
Success Story : समाज ने कहा मंद बुद्धि लेकिन, बन गया कलेक्टर 
Dainik Haryana News : Success Story : जिसे लोग मंद बुद्धि कहते हैं । अक्सर वो इतिहास रच देते एसी कहानियाँ आपने बहुत सुनी होगी । आज हम आपको एक एसे ही इंसान की कहानी बताने जा रहे हैं । जिसे समाज ने मंद बुद्धि कहा लेकिन कलेक्टर बनकर समाज के मुँह पर ताला लगा दिया । हम बात कर रहे हैं ।       राहुल सिन्हा की, जिन्हे पढ़ाई मे कमजोर और मंद बुद्धि जैसे शब्दों से पुकारा गया । घर के लोग भी मजाक में कहते बनेगा लाटसाब, जब राहुल को पता चला की लाटसाब का मतलब कलेक्टर होता है, तो राहुल ने मन ही मन इसे अपना सपना चुन लिया । और फिर शुरू होता है । राहुल के कलेक्टर बनने का सफर ।   Read Also: UPSC Success Story : बेटी का समय बचाने के लिए पापा पढ़ते थे अखबार, जानें IAS की सफलता की कहानी   राहुल के पिता बैंक में थे। उनके पिता का तबादला हो गया । जिससे राहुल का स्कूल भी बदल गया । जैसे तैसे राहुल 10वीं तक पहुंच गए । और 10वीं 52 % अंको से पास कर ली, फिर 12वी भी पास कर ली । इसके बाद राहुल ने इंजीनियरिंग करने की सोची, तो दोस्तों ने कहा IIT कैसे करोगे । लेकिन घर वालों ने राहुल को कोटा भेज दिया ।   Read Also: जानिए, IAS अफसर को सरकार कितनी देती है सैलरी?   इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की और एक कंपनी में जोब करने लगे, इस बीच उनकी शादी भी हो गई । इसके बाद राहुल ने अपने सपने को पूरा करने की सोची जिसे वो बचपन से देखते आ रहे थे और तैयारी में जुट गए । और BPSC का एगजाम दिया और कलेक्टर बन गए। और उस अपमान का बदला लिया जो समाज ने उनका किया था।