Dainik Haryana News

Today Weather : भीषण गर्मी से फसलों पर पड़ रहा बुरा असर

 
Today Weather : भीषण गर्मी से फसलों पर पड़ रहा बुरा असर
Dainik Haryana News : Weather Update : जैसा की आप जानते हैं इस साल फरवरी के महीने में ही जुन के महीने जैसी भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में फसलों को पानी की जरूत है और बारिश ना होने के कारण फसलों पर गहरा असर देखने को मिल रहा है।       बारिश कम होने की वजह से इस बार सुखे की संभावना हो सकती है। जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बार अल नीनों के कारण बारिश कम देखने को मिल रही है   ये भी पढ़ें :Dog Atack a Student: पालतू कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला, नगर पालिका ने भेजा कुत्ते के मालिक को नोटिस   अल नीनो( AL Nino) प्रशांत महासागर में आना वाला मौसम परिर्वतन होता है जिसके कारण इस बार वर्षा कम होने के आसार दिख रहे हैं। रिपोर्ट का कहना है कि 119 जिले ऐसे हैं जहां बारिश कम हुई है.   ये भी जानें :Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बों में होेने जा रहा बदलाव   और इस साल फरवरी के महीने में गर्मी ने 122 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अल नीनो के कारण पहाड़ी इलाके में भी इस साल बर्फ कम देखने को मिल रही है।