Today weather Update : ठंड से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकरी
Feb 2, 2023, 11:06 IST
Dainik Haryana News : Weather Update : जैसा की आप जानते हैं कई दिनों की बारिश के बाद आज मौसम में सुधार देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग weather department) की और से जानकरी मिल रही है कि दिल्ली और उत्तर भारत में अब ठंडी हवाओं से राहत देखने को मिलेगी। बता दें, पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ल, हरियाणा और आस पास के इलाकों में ठंड देखने को मिल रही है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार आगले 10 दिनों में कोई बारिश की या पश्चिमी विक्षोभ आने की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि, फरवरी के आखिर में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ सकता है। Read Also: Vastu Tips For Money : नहीं करनी है धन की कमी तो तिजारी को रखें इस दिशा में, हो जाओगे मालामाल क्या रहेगा दिल्ली का मौसम : मौसम विभाग( weather department) की और से जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में आज तेज धूप देखने को मिलेगी और मौसम में भी सुधार देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। आज के तापमान के बारे में बात की जए तो आज का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। अन्य राज्यों की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि आने वाले 15 दिनों तक बारिश के कोई आसार देखने को नहीं मिल रहे हैं। ऐसा रहा योगी जी की नगरी का मौसम : Read Also: खुशखबरी: 500 रूपये में मिल रहा गैस सिलेंडर! मौसम विभाग( weather department) का कहना है कि आने वाले दिनों में यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। और नोएडा, आगरा व लखनऊ जैसे जिलों में आज से आने वाले 5 दिनों तक तेज धूप देखन को मिलेगी। पहाड़ों में होगी बर्फबारी : मौसम विभाग( weather department) की और से जानकारी मिल रही है कि मैदानी इलाकों में अभी बारिश और बर्फ पड़ने(Snowfall) के काई आसार नहीं नजर आ रहा है। लेकिन पहाड़ी इलाकों में आपको आने वाले दो दिनों तक हल्की बर्पु और वर्षा देखने को मिल सकती है।