Dainik Haryana News

Traffic Rules : यातायात के नियमों मे बदलाव, इन वाहनों का पुलिस काट रही चालान

 
Traffic Rules : यातायात के नियमों मे बदलाव, इन वाहनों का पुलिस काट रही चालान
Dainik Haryana News : Traffic Rules Changed : अगर आप भी वाहन चालक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। जब भी हम सड़क पर वाहन को लेकर जाते हैं तो वहां पर सबसे जरूरी यातायात के नियमों का पालन करना होता है वरना ट्रेफिक पुलिस आपका चालान काट देती है।       हाल ही में नियमों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आपने अगर आपके बाइक पर अवैध नंबर प्लेट लगवा रखी है। आपने हेलमेट नहीं पहना है आदि इन सबके लिए आपको चालन काट दिया जाता है। आइए खबर में जानते हैं कि अब पुलिस कौन सी बाइक का चालन काट रही है। जानने के लिए हमारी खबर को जरूर पढ़ें।   Read Also:Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज में इतने पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन    हेलमेट ना पहनना : जब भी आप बाइक पर सवार होकर जाते हैं तो इसके लिए दोनों के लिए ही हेलमेट की आवश्यकता होती है आगे वाले के लिए भी और पीछे वाले के लिए भी। अगर आप सड़क पर पुलिस को बिना हेलमेट के नजर आते हैं तो तुरंत ही आपका 1 हजार रूपये का चालान कट जाता है।     नंबर प्लेट में बदलाव : कई लोगों की बाइक की नंबर प्लेट को आपने देखा होगा के वो कुछ ना कुछ लिखवा लेते हैं जिससे उनका चालान काटा जा सकता है। इसलिए आपको कभी भी अपनी नंबर प्लेट के साथ कोई छेडखानी नहीं करनी है।   Read Also: Free Ration Yojana : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, आज से नहीं मिलेगी गेहूं! ना हो अवैध मॉडिफिकेशन : आपने देखा होगा कई बार लोग अपनी बाइक पर ज्यादा आवाज वाले होरन, लाइट, रेड और ब्लेक लाइट को लगवा लेते हैं। अबर आपकी बाइक में ऐसा कुछ पाया जाता है तो आपका चालान कट सकता है।