Train Cancel List Today : कोहरे की वजह से 400 ट्रेनें रद्द, चेक करें लिस्ट
Jan 31, 2023, 20:58 IST
Dainik Haryana News : Train Canceled List : जैसा की आप जानते हैं कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है और आज के दिन बारिश बंद होने के कारण कोहरा देखा गया। अगर आप भी रेलवे में सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि आज कोहरे के कारण 361 ट्रेंनों को पूरी तहर से रद्द कर दिया गया है, 33 ट्रेनें ऐसी हैं जिनको आशिंक रूप से कैंसिल कर दिया गया है और 17 रेलों के समय में बदलाव देखने को मिल रहा है। अगर आपको भी कहीे बाहर जाना है जो रेलवे स्टेशन पर जाने से पहले आपनी ट्रेन का नाम लिस्ट में जरूर चेक कर के जाएं। Read Also: Rules Change : कल से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम! जान लें वरना हो सकता है नुकसान जानने के लिए बनें रहें हमारी खबर के साथ। रेलवे की वेबसाइट से जानकरी मिल रही है कि कल यानी 31 जनवरी के दिन भी 359 ट्रेनों को रद्द किया गया था। बता दें कि रेलवे की और से रिपोर्ट मिल रही है कि मौसम सहीं ना होने के कारण और पटरियों के निर्माण की वजह से रेलवे को बदं किया जा रहा है। बताते चलें कि आज 17 ट्रेनें ऐसी हैं जिनको सेम रूट की बजाए अन्य रूटों पर चलाया गया है। रद्द Trains की लिस्ट : 12398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली- गया, 12318 साप्ताहिक एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन कोलकाता, 04245 प्रयागराज संगम- जौनपुर, 12370 कुंभ एक्सप्रेस देहरादून हावड़ा, 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनल अमृतसर, 2584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल लखनऊ, 04030 फरुखनगर दिल्ली सराय रोहिल्ला, 12034 शताब्दी नई दिल्ली- कानपुर सेंट्रल, 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या, 00469 हावड़ा जंक्शन नई दिल्ली, 01618 शामली दिल्ली, 04424 जींद जंक्शन- दिल्ली, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला फरुखनगर, हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर, 05156 गोरखपुर- छपरा, झारखंड एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल हतिया और 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल सीतामढ़ी शामिल हैं. Read Also:PM Samman Nidhi Yojana : पीएम किसाना योजना को लेकर ससंद में हुआ ये बड़ा ऐलान! ऐसे चेक करें ट्रेनों के नाम : अगर आप कहीं बाहर जाने से पहले अपनी ट्रेन का नाम जानने की सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले रेलवे की बसाइट http//enquiry.indianrail.gov.in/mntes , IRCTC की वेबसाइट के लिंक पर जा सकते हैं, ttps://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 इस तरह से आप रेलवे की पूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।