Dainik Haryana News

Update : सरकार की इस निति से बदल जाएगा भारत देश, आप भी जानें

 
Update : सरकार की इस निति से बदल जाएगा भारत देश, आप भी जानें
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : सरकार की और से हाल ही में देश में एक बेहद ही खास निति को तैयार किया गया है जिसे सरकार की और से भारत का अर्मत कहा जा रहा है। मोदी जी की और से कहा जा रहा है कि देश को आत्मनिर्भर करने के लिए हर सफल प्रयास किए जा रहे हैं।       देश में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ग्रीन एनर्जी(G reen Energy) को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन का अगर देश में इस्तेमाल होता है तो पेट्रोल और डीजल पर निर्भता कम देखने को मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर हम इंधन में इसे मिलाते हैं तो कार्बन का उत्सर्जन काफी कम देखने को मिलेगा। जिसके बाद हम पेट्रोल और डीजल के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहेंगे। बाकि की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।   Read Also: Bank News : 5 बैंकों ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, कहीं आप भी तो नहीं शामिल   एक्सपर्ट्स की राय :(Experts opinion)       जैसा की आप जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है अगर हम यहां पर एथेनॉल(E thanol) का प्रोडक्शन करते हैं तो यहां पर कच्चे माल की कोई कमी नहीं होने वाली है। एक बार अगर यह निति लागू होती है तो देश के गांव की अर्थव्यवस्था फिर से जिंदा हो सकती है। यूपी जैसे राज्यों में गन्ने का काफी उत्पादन होता है और गन्ना एथेनॉल में काफी बड़ी भूमिका निभाता है।   Read Also: Rashifal : कल से चमक जाएगी इन जानकों की किस्मत, जानें कौन सही होंगी राशि     इससे एथेनॉल(E thanol) का उत्पादन ज्यादा होता है और रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर हम 20 प्रतिशत इंधन में एथेनॉल का उपयोग करते हैं तो हम विदेशों से तेल की निर्भता कम कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से लोगों में रोजगार पैदा होगें और शहरों में आबादी कम हो जाएगी।