Dainik Haryana News

Update : किसाने की हुई मौज, सरकार ने किया कर्ज माफ!

 
Update : किसाने की हुई मौज, सरकार ने किया कर्ज माफ!
Dainik Haryana News : Viral Update : देश के करोड़ों किसानों ने अपनी खेती को चलाने के लिए और काफी सारे कामों को चलाने के लिए बैंकों से लोन लिया है। अगर आप भी एक किसान हैं और बैंक से लोन लिया है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।       जी हां.. हाल ही में राजस्थान की सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों के कर्ज को माफ कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत आपने भी अगर KCC  के माध्यम से लोन लिया है तो आप उसे माफ करा सकते हैं। ध्यान रहे आपका लोन 2 लाख तक का ही माफ होगा।   READ ALSO : 500 रूपये में घर की छत पर लगवा लें Solar Panel, सरकार दे रही मौका जानें योजना की पूरी डिटेल :     दोस्तों इस योजना के तहत जो लोग सीमांत श्रेणी में आते हैं और जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन है इस योजना के तहत उन लोगों को ही शामिल किया गया है। जिन लोगों ने खेती के लिए 2 लाख रूपये का लोन लिया है वो माफ कर दिया जाएगा,       किसानों को बैंक की और से प्रमाण पत्र दिया जाएगा और KCC के माध्यम से वो लोग दूबारा से लोन के लिए पात्रक बनेंगे। किसानों को जो प्रमाण पत्र दिया जाएगा उसके आप बैंक में लोन माफी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप लोन माफी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वेबसाइट Http:\\Lwa.Rajasthan.gov.in\ पर जा सकते हैं।   READ MORE : Agriculture Development Fair: हिसार में इस तारीख को लगने जा रहा,कृषि विकास मेला चेक करें अपने जिले का नाम:     अजमेर, चितौड़गढ़, करौली, बूंदी, दौसा, चुरू, बीकानेर, भरतपुर, बाडमेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोड, झुंझुनू, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, सीकर, प्रतापगढ़, नागौर, कोटा, पाली, राजसमंद आदि।