Dainik Haryana News

Update : फ्रोड से किसी दूसरे के नाम पर लोग ले रहे लोन, कहीं आपके नाम पर भी ता नहीं ले लिया

 
Update : फ्रोड से किसी दूसरे के नाम पर लोग ले रहे लोन, कहीं आपके नाम पर भी ता नहीं ले लिया
Dainik Haryana News : Big Update : दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें लोग दूसरों के नाम पर लोन ले रहे हैं ऐसे में किसी के पैन कार्ड को इस्तेमाल करके लोगों के नाम पर लोन ले रहे हैं। आज इंटरनेट के जमाने में कुछ भी हो सकता है तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है।       साइबर क्राइम के लोग आमतन से पैसे हथियाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं और वो कोई ना कोई तरीका खोज ही लेते हैं। ऐसी ही एक चीज सामने आ रही है लोन की जो आज की बात नहीं है। आइए खबर में जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।   Read Also: Live News : रोहित शर्मा को छोड़ भारतीय टॉप आर्डर रहा फ्लॉप जानें कैसे हो रहे ये लोन :       इस मामले में साइबर(CYBER) के लोग दूसरों के नाम पर लोन ले रहे हैं। ऐसे में इस बात की जानकारी तब मिलती है जब आपके पास बैंक वालों का नोटिस आता है।       अब आपके मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा के ऐसे लोन कैसे होता है और हमें जानकारी क्यों नही मिलती। तो चलिए आज हम आपके इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। ये लोग आपके मोबाइल नंबर और पैन कार्ड से लोन लेने का काम करते हैं और इसमे किसी भी तरह की वेरिफिकेशन(Verification) नहीं होती है जिसके कारण वो छोटे छोटे लोन लेते हैं।     कैसे करें पता?   Read Also: sapna chaudhary Dance : सपना चौधरी ने काला सूट पहनकर किया डांस, दर्शको ने फाडा टेंट   कई बार हम किसी दूसरे को अपना पैन कार्ड(PAN CARD) या आधार कार्ड(Aadhar Card) दे देते हैं ऐसे में इसके लिए आपको सबसे पहले CIBIL स्कोर को चेक कर लें और ऐसे में आप किसी भी ऐजेंसी की मदद से ये पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर लोन लिया गया है या नहीं।       अरग किसी भी प्रकार का कोई फर्जी लोन आपके नाम का है तो आपको अपने लोन को भरने में राहत मिल सकती है। ऐसे में अगर आपको किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नजर आती है तो आपको तुरंत ही इस बात की जानकरी दे देनी चाहिए और ध्यान रहे कि आपको अपने निजी कागजात को किसी और नहीं देना होता है।