Dainik Haryana News

Update : सुनामी झूले की लाक टूटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल

 
Update : सुनामी झूले की लाक टूटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल
Dainik Haryana News Post : Big Update : दोस्तों अलीगढ में नुमाइश के हुल्लड़ में कज रात सुनामी झूले की लाक टूटने से 6 लोग हवा में उछले और नीचे आकर गिरे, ऐसे में आधा दर्जन लोगों को चोट आई और दो गंभीर रूप से घायल हैं।       वहां के तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल की जांच की और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें वहीं, शनिवार के दिन बे्रक डांस झूले पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था और लोगों को चोट लग गई थी।   Read Also: UP Kanpur News: UP के कानपुर में मां बेटी जलकर राख, पुरा प्रशासन था वहीं मोजुद   हाल ही में सुनामी झूले( tsunami swing) का संचालन बंद कर दिया गया है। मंगलाव की रात 10 बजे कुल लोग इस झूले से झूलकर उतर रहे थे इतने में ही उसकी लाक टूट गई और लोगों को चोट लगी। उस समय झूले में मौजूद 6 ही लोग थे और उनमें से दो लोगों को काफी चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।       बता दें नुमाइश में हर साल ये झूले लगते हैं और मां वैष्णों के मंदिर के सामने हुल्लड़ बाजार में ये झूले लगते हैं। हजारों की संख्या में लोग यहां झूला झूलने के लिए आते हैं।   Read Also:Today Politics News: पुलवामा हमले को लेकर BJP नेता ने लगाई दिग्विजय सिंह को फटकार    हादसे के बाद मौके पर वहां पुलिस पहुंच उन्होंने झूले की तकनीक जांच करनी शुरू करा दी है और जब तक झूले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक झूले का संचालन बंद कर दिया गया है। जिन लोगों को चोट आई है बताया जा रहा है कि उन लोगों को हाथ पैरों में चोट आई है और प्रशासन उनका नाम पता करने की कोशिश कर रही है।