Dainik Haryana News

Vande Bharat : बिहार में अप्रैल से इन रूटों पर दौड़ेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस

 
Vande Bharat : बिहार में अप्रैल से इन रूटों पर दौड़ेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस
Dainik Haryana News : Vande Bharat In Bihar : रेलवे की और से साल में 75 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का लक्ष्य रखा गया है हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि बिहार में तीन और वंदे भारत रेलों को अपै्रल तक चला दिया जाएगा। इनमें वाराणसी, रांची, हावड़ और पटना के बीच इन ट्रेनों को चलाया जाएगा। वाराणसी से हावड़ा जो ट्रेन चलाई जाएगी वह बिहार की राजधानी और पश्चिम बंगाल की राजधानी को आपस में जोड़ेगी।     पटना से रांची के बीच एक ट्रेन की सौगात मिलेगी। हाल ही में चल रही ट्रेन जनशताब्दी का दोनों ही शहरों के बीच का सफर 8 घंटे में तय होता है लेकिन वंदे भारत ट्रेन(Vande Bharat Train) इस सफर को महज ही 4 घंटों में तय कर देगी।   Read Also: IAS Success Story : एक गरीब दुकानदार की बेटी बन गई IAS अफसर   यूपी और वाराणसी के बीच जो ट्रेन चलाई जाएगी वह गया से होकर गुजरेगी और अगर ये ट्रेन यहां दौड़ती हैं तो पश्चिम बंगाल तक पहुंचने में मदद मिलेगी। सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि इन रूटों पर ट्रेनों को चलाने के लिए काम को भी शुरू कर दिया गया है।     बिहार में वंदे भारत को चलाने के लिए काम हुआ शुरू :       बताया जा रहा है कि वंदे भारत को बिहार में चलाने के लिए रेल लाइन को बिछााने के काम को शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों को चलाने के लिए 238 करोड़ का बजट सरकार की और से तैयार किया गया है।   Read Also: Petrol Price Today : डीजल-पेट्रोल के दामों में बदलाव! चेक करें अपने शहर के रेट   बिहटा-औरंगाबाद वाया अनुग्रहनारायण रोड, गया-डाल्टनगंज वाया रफीगंज, फतुहा-इस्लामपुर-बिहारशरीफ-शेखपुरा, राजगीर-हिसुआ-तिलतिया, वाया वैशाली, अररिया-सुपौल, गया-नातेसर, नातेसर-इस्लामपुर, कोडरमा-तिलैया-हाजीपुर- सगौली, छपरा-मुजफ्फरपुर, अररिया-गलगलिया, गया-बोधगया-चतरा।     बिहार को मिलने जा रही सौगात :       बताया जा रहा है कि अगर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जाता है तो अन्य चलने वाली ट्रेनों में भी भीड़ कम देखने को मिलेगी। जिन शहरों में ट्रेन दौड़ने जा रही है वो हैं, इन रेलवे लाइनों के अलावा जयनगर- दरभंगा- नरकटियागंज, सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली- सहरसा- फारबिसगंज और मानसी-सहरसा- मधेपुरा- पूर्णिया रेल लाइन का गेज परिवर्तन भी किया जाएगा.