Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बों में होेने जा रहा बदलाव
Mar 2, 2023, 18:18 IST
Dainik Haryana News : Vande Bharat Express :जैसा की आप जानते है देश में 10 वंदे भारत ट्रेन हाल ही में पटरियों पर दौड़ रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि देश में इस साल में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। हाल ही में सुचना सामने आ रही है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बों में बदलाव किए जाएंगे। अब पहले वाले डिब्बों को हटाकर एल्युमिनियम का बनाया जाएंगा, उसके बाद ट्रेन और भी हल्की और ज्यादा स्पीड होगी। सबसे पहले 100 ट्रेनों को बनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे की और से बोलियां लगाई गई इन ट्रेनों के मैन्युफैक्चरिंंग और रखरखाव के लिए भी बोलिया लगाई गई थी। कंसोर्टियम ने 58 हजार करोड़ रूपये की बोली लगाई है जिसमें एक ट्रेन पर 120 करोड़ रूपये की लागत आएगी। टीटागढ़ की बोली एक ट्रेन पर 139.8 करोड़ रूपये लगाई गई थी। वहीं, आईसीएफ(ICF) ने 128 करोड़ की बोली लगाई है। एक एल्युमिनियम( aluminum) की ट्रेन अगर बनाई जाएगी तो यह आने वाले 35 सालों तक इनको सुरक्षित रखेंगी। अगर एल्युमिनियम की ट्रेनों को बनाया जाता है तो इन पर लागत भी कम होगी और इनकी स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी।