Dainik Haryana News

Vande Bharat Train : आज दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे पीएम मोदी, जानें कौन से होंगे रूट?

 
Vande Bharat Train : आज दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे पीएम मोदी, जानें कौन से होंगे रूट?
Dainik Haryana News :  vande bharat : जैसा की आप जानते हैं सरकार की और से साल में 75 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का लक्ष्य लिया गया है और रेलवे की और से इसके लिए जोरों से काम किया जा रहा है। बता दें, आप पीएम मोदी दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड दिखाकर रवाना करने जा रहे हैं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होंगी।     जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सीएमएमटी(CSMT) सोलापुर से पहली वंदे भारत और अहमदनगर जिले के शिरडी से मुंबई को जोड़ने वाली वंदे भारत को रवाना करेंगे। इन दो ट्रेनों के साथ ही देश में वंदे भारत ट्रेनों की सख्ंया 10 हो जाएगी।   Read Also: Bigg Boss 16 : प्रियंका, स्टैन और शिव, टॉप 3 में जानें किसने ली सबसे ज्यादा फीस इन दो शहरों के बीच दौड़ेंगी दो वंदे भारत :     जानकारी मिल रही है कि इन दो ट्रेनों से दो शहरों के बीच संपर्क बेहतर होगा। सोलापुर के सिद्धोश्वर, अक्कालकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा होगी. वहीं, दूसरी वंदे भारत ट्रेन के बारे में बात की जाए तो वह नासिक जिले से त्रयम्बकेश्वर, साईनगर शिरडी और शनि सिगनापुर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.   Read Also: Currency News : बड़ा अपडेट, बंद होने जा रहा ये नोट! ये अतिथि होंगे मौजूद :     अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव आदि ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के वक्त मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री देर दिन में वह मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफिया (सैफी अकादमी) के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे. अलजामिया-तुस-सैफिया, दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है.     सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के मार्गदर्शन में यह संस्थान समुदाय की साहित्यिक संस्कृति की रक्षा करने के लिए काम कर रहा है. मुंबई में भीड़ को कम करने के लिए इन ट्रेनों को चलाया जाएगा और लोगों को आने जाने में काफी हद तक सुविधा हो सके। प्रधानमंत्री सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (SCLR) और कुरार अंडरपास को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.