Vastu Tips : जीवन में किसी को न बताऐं ये 4 बातें हो सकता है, नुकसान
Feb 1, 2023, 12:03 IST
Dainik Haryana News : Vastu Tips : ज्योत्सियों का कहना है कि जीवन में इन चार बातों को किसी से सांझा नही करना चाहिए वरना आने वाले समय में आप पर सवाल खडे हो सकते हैं. आइए जानें कौनसी हैं वो 4 बातें. 1. पहले बीत चुकी बात को सांझा न करे Read Also : Budget Fact : ये हैं देश के सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री, जानें रोचक बातें पहले जीवन में बीती हुई बात को किसी को न बताऐं, यदि आपने कोई बुरा काम किया है, लोगों के सामने एसी बात उजागर करने से, आगे आने वाले समय में कोई भी उस बात को लेकर आप पर सवाल उठा सकता है। इसलिए जो बीत गया सो बीत गया, उसे किसी को न बताऐं, ऐसा करना ही आपके लिए सही होगा. 2. दान पुन करके उसका बखान न करें Read Also : Tax Free Country : इन 5 देशों में नहीं लगता अब भी टैक्स, जानें क्यों? दान पुन करके उसका गुणगान नही करना चाहिए, ऐसा करने से आनके दवारा किये गये दान का महत्व खत्म हो जाता है। ऐसा करने से समाज में आपकी छवी खराब होती है, इसलिए ऐसा करने से बचें. जीवन में सुखी रहेगे. 3. अपनी ताकत व कमजोरी न बताऐं यदि आप किसी को अपनी ताक त या कमजोरी किसी को बताएंगे तो आने वाले समय में वो आपके लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए यह बातें किसी से सांझा न करें. 4. अपनी आमदनी(Income) किसी को न बताऐं अपनी आय के बारे में किसी को नही बतायें एसा करने से बुरी नजर आपकी आमदनी पर पड सकती है। तथा लोग समाज में आपको पैसे के हिसाब से देखा जाने लगेगा, जो बिल्कुल अच्छी बात नही है। ये बातें साझा करने से आप मुश्किल में पड सकते हैं. ध्यान रहे हमारे दवारा बतायी गई बातें किसी से सांझी न करें. जीवन सही रहेगा.