Vastu Tips: तुलसी के पत्ते तोडते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान
Feb 4, 2023, 10:32 IST
Dainik Haryana News: Tulsi Plucking Rules: तुलसी को आंगन की सोभा माना जाता है। तुलसी के पौधे को बड़ा ही पवित्र माना जाता है, इसकी पुजा की जाती है। एसा माना जाता है कि तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है, तथा तुलसी को प्राकृतिक औषधी माना गया है, जिससे कई बीमारियां ठीक होती हैं। तुलसी के पत्ते तोड़ने के कुछ नियम होते है । आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में । Read Also: world cancer day : ‘वर्ल्ड कैंसर डे आज’, जानें क्यों मनाया जाता है कैंसर दिवस? 1. सूर्यास्त के बाद न तोड़ें तुलसी के पत्ते कभी भी सूर्यास्त के बाद नहीं तोड़ने चाहिए । तथा पत्ते तोड़ते समय नाखून का इस्तेमाल न करें । पत्ते तोड़ने से पहले माता तुलसी से प्रार्थना करनी चाहिए । एक-एक पत्ती न तोड़े छोटी सी टहनी तोड लेनी चाहिए । 2. तुलसी के पत्ते बिना वजह ना तोड़ें Read Also: Sapna Choudhary New Dance Video : हरा सूट पहन सपना ने लगाए ठुमके, फैंस के छूटे पसीने बिना किसी कारण के तुलसी की पत्तियाँ नही तोड़नी चाहिए, इससे आप पाप के भागीदार बनते हैं । एसा करने से बचा चाहिए । 3. कूड़ेदान में न फेंके गिरी हुई पत्तियों को तुलसी की पत्तियाँ अक्सर टूट कर गिरती रहती है । इन्हें कूड़ेदान में नहीं फेंकना चाहिए । इससे माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं । जिससे परिवार की सुख समृद्धि खोने लगती है ।