Viral News: पैट्रोल भरवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग सकता है चूना
Mar 10, 2023, 16:34 IST
Dainik Haryana News: Big Update: आज के समय में लगभग हर घर मे आपको बाइक यां गाड़ी मिल जाएगा। जाहिर सी बात है आपको उन्हें चलाने के लिए डिजल या पैट्रोल की जरूरत होगी। आज कल पैट्रोल पंपों पर बहुत सी धोखा धड़ी की जाती है। आपको पता भी नहीं चलता और आपका पैट्रोल यां डिजल चुरा लिया जाता है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो हमारे दवारा बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ें। Read Also: BSNL का सबसे दमदार प्लान लॉन्च, कीमत बस इतनी 1. पैट्रोल या डिजल भरवाने से पहले मशीन के मिटर में 0 चेक कर लेनी चाहिए। तेल भरने वाला कर्मचारी की बातों में आने से बचना चाहिए। इससे आपके साथ धोखा हो सकता है। 2. गाड़ी में तेल भरवाते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें। गाड़ी में डिजल, पैट्रोल हमेशा निचे उतरकर पास खड़े रहकर भरवाएं। Read Also: Indian Railway : दो रेलवे स्टेशनों के बीच का सफर 8 मिनट का, पर किराया इतना ज्यादा क्यों? 3. पैट्रोल, डिजल भरवाते समय। डिजल भरने वाले को बार-बार मशीन में कट लगाने से रोकना चाहिए। ऐसा करने से तेल की मात्रा कम डलती है। 4. पैट्रोल भरवाने से पहले एक बार ध्यान से देख ले कही तेल चोरी के लिए कर्मचारी किसी बाहय उपकरण का प्रयोग तो नहीं कर रहा।