Dainik Haryana News

VI ने लॉन्च किया धांसू रिचार्ज प्लान, कीमत बस बतनी

 
VI ने लॉन्च किया धांसू रिचार्ज प्लान, कीमत बस बतनी
VI : हालांकि, Vodafone Idea ने अभी तक भी अपनी 5जी सेवांए शुरू नहीं की हैं अब देखना ये है कि ये कब तक अपनी सेवाओं को शुरू करता है। इन रिचार्ज प्लान में आपको 78 दिनों की वैलिडिटी, 6 जीबी डेटा, और साथ में एसएमएस(SMS) की भी सुविधा दी जा रही है।   Dainik Haryana News : Vodafone Idea Recharge Plans : आज के समय में स्मार्टफोन तो सबसे पास होते हैं और इंटरनेट की भी आवश्यकता सभी को होती है। ऐसे में आज के सयम में सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को काफी महंगा कर दिया है। लेकिन, Vodafone Idea आपको अभी भी काफी सस्ते रिचार्ज प्लान को देता है। आइए खबर में जानते हैं Vodafone Idea के इस दमदार रिचार्ज प्लान के बारे में।     कंपनी ने 429 और 289 रूपये वाले दो रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है जिन्हें कराकर आप इंटरनेट सेवाओं का मजा ले सकते हैं। हालांकि, Vodafone Idea ने अभी तक भी अपनी 5जी सेवांए शुरू नहीं की हैं अब देखना ये है कि ये कब तक अपनी सेवाओं को शुरू करता है। इन रिचार्ज प्लान में आपको 78 दिनों की वैलिडिटी, 6 जीबी डेटा, और साथ में एसएमएस(SMS) की भी सुविधा दी जा रही है।   READ ALSO : Top 10 Security Budget In The World: सैनय बल पर हद से ज्यादा रूपये खर्च करते हैं, ये देश, बजट जान रह जाएंगे हैरान

जानें 429 वाले रिचार्ज प्लान की डिटेल :

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान में आपको 48 दिनों की वैलिडिटी के साथ 600 एसएमएस(600 SMS), 4 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।   READ MORE : Small business : हर माह 3 लाख कमाने का मौका दे रहा ये कमाल का बिजनेस

कौन सा है 429 वाला प्लान?

    इस धाकड़ प्लान में आपको 78 दिनों की वैलिडिटी, 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस (SMS)भी साथ में ही दिए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप इन रिचार्ज प्लान को लेना चाहते हैं तो आज ही इनको आप ले सकते हैं और खूब मजा ले सकते हैं।