Dainik Haryana News

WhatsApp पर आ रहा दमदार फिचर! देखकर आप भी होंगे खुश

 
WhatsApp पर आ रहा दमदार फिचर! देखकर आप भी होंगे खुश
Dainik Haryana News : WhatsApp New Feature : जैसा की आप जानते हैं दुनिया में शायद सबसे ज्यादा यूज WhatsApp को ही होता है। और WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हर बार कोई ना कोई नया फिचर लेकर ही आता है जो आपको बेहद ही पसंद आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार भी WhatsApp नए फिचर्स के साथ आपको खुश करने वाला है।       बता दें, एक जानकारी के अनुसान पता चला है कि WhatsApp आने वाले दिनों में एक नए फिचर को लोगों के सामने लाने जा रहा है। जिसके तहत आप WhatsApp अनाउंसमेंट ग्रुप में मैसेज से रिएक्ट कर सकते हैं। डब्ल्यूएबीटा इंफो( WABeta Info) की और से जानकरी मिल रही है कि अनाउंसमेंट ग्रुप के अंदर मैसल रिएक्सन लाने वाले ऐप पर काम कर रहा है जिसे जल्द ही आपके सामने पेश कर दिया जाएगा।   Read Also: New Rule On Twitter : कल से ट्विटर यूज करने वालों को मिलेगी ये पावर! नहीं चलेगी गुंडागर्दी अपडेट कर लें नया वजर्न :       आपकी जानकरी के लिए बता दें कि अगर आप नए वजर्न का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले टेस्टफ्लाइट ऐप में एप्लिकेशन के लिए लेटेस्ट वजर्न करना होगा। रिपोर्ट का कहना है कि अनाउंसमेंट ग्रुप मैसेज पर React करने की कैपेयिटी इस समय में डेवलपमेंट के अधीन की गई है और इसे कुछ ही दिनों में अपडेट कर दिया जाएगा।     जानें कौन से आए नए अपडेट?   Read More :Vastu Tips: कन्या राशि वाले करें इस रतन को धारण, सफल हो जाएगा जीवन   पिछले दिनों की बात की जाए तो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म( messaging platform) ने ग्रुप एडमिन के लि एाा पर आसानी से एक्शन देखने के लिए कुछ नए शॉर्टकट को भी रोल किया है। नया अपडेट ग्रुप एडमिन को निजी तौर पर ग्रुप पार्टिसिपेंट्स के साथ जल्दी मैसेज और कॉम्यूनिकेट करने में मदद करेगा। बताते चलें कि अब पलेटफॉर्म 1024 पार्टिसिपेंट्स के बड़े ग्रुप की अनुमति देता है।