Haryana School Closed : हरियाणा में इस दिन सभी स्कूल-कॉलेज की छुट्टी का किया ऐलान, जाने कारण
Aug 4, 2023, 13:04 IST
School Closed On August 13 : हरियाणा में बहुत सी जगहों पर सभी शैक्षणिक संस्थानों( educational establishments) को बंद करने का ऐलान किया है। आईए जानते हैं किस वजह से शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी का फैसला सरकार की और से लिया गया है। Dainik Haryana News, School Closed News(नई दिल्ली): 13 अगस्त को होने वाले ग्राम पंचायत के चुनाव की वजह से हरियाणा के पंचायत आजमपुर, ब्लोक नारायणगढ अंबाला,ग्राम पंचायत चाबड़ी, जींद ब्लॉक,ग्राम पंचायत भरताना,ग्राम पंचायत पिल्लूखेडा, ग्राम पंचायत राजखेड़ा, गांव उचाना,ग्राम पंचायत जु आन सोनीपत के अधिकतर क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। READ ALSO :Haryana CET Admit Card Download: हरियाणा CET की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, चेक करें अपने सेंटर का नाम मुख्य सचिव का कहना है कि इन क्षेत्रों के बीच में जो भी स्कूल,कॉलेज, दुकान,कारखाना, उधोग, बिजनेस आदि हैं चुनाव की वजह से पंचायती राज अधिनियम 1994 ( Panchayati Raj Act 1994)का धारा 173 A, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 कई धारा 135B,पराक्रम अधिनियम 1881 की धारा 25 के तहत सवैत इक अवकाश रहेगा। सरकार के इस निर्णय लेने के पीछे की मकसद लिखित पंचायती राज संस्थानों के अधिकार क्षेत्र में स्थित इन प्रतिष्ठानों के श्रमिकों को मतदान करने का अधिकार सुनिश्चित करना है। READ MORE :Ind vs WI First T20 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 आज इस समय होगा शुरू एक और डेबयू खिलाड़ी आ रहा है अपना जलवा दिखाने