Dainik Haryana News

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, Family Id में अब नहीं करवा पाएंगे ये बदलाव

 
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, Family Id में अब नहीं करवा पाएंगे ये बदलाव
Family Id Big Update : हरियाणा सरकार(Haryana Govt.) ने फैमिली आईडी को एक महत्वपूर्ण कागजात बना दिया है। इसके बिना आपको किसी भी सरकार योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। हरियाणा सरकार की और से ताजा अपडेट सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि अब से फैमिली आईडी में कुछ बदलाव ऐसे हैं जिन्हें आप नहीं कर पांएगे। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Haryana Live News (ब्यूरो): नागरिक संसाधन सूचना विभाग( Citizen Resource Information Department) ने आदेश जारी किए हैं और परिवार पहचान पत्र बनाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सूचना विभाग परिवार आईडी में केवल आय, जाति और बैंक खातों की ही जांच की जाएगी। READ ALSO :Rahul Gandhi Come Back in Parliament: राहुल गांधी संसद में बहाल, जानें इसके बाद क्या-क्या आए बदलाव पीपीपी पोर्टल(PPP Portal) से हटाए गए सदस्यों को हटाने और जोड़ने का विकल्प अब हटा दिया गया है। यानी अब फैमिली आईडी से कोई नया सदस्य ना ही तो हटा पांएगे और ना ही जोड़ पांएगे। पुराने पोर्टल में सदस्य को हटाने और जोड़ने का ही विकल्प था जो अब सोफ्टवेयर से हटा दिया गया है। READ MORE :Haryana Road Rroject : हरियाणा के डिप्टी सीएम आज करेंगे इतनी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, जानें कौन सी सड़कों को किया जाएगा शामिल जिसे भी फैमिली आईडी(Family Id) बनानी है अब वो लोग आसान सेंटर को ढुंढ रहे हैं। भिवानी जिले में अब तक 3 लाख 70 हजार परिवारों को नया परिवार पहचान पत्र जारी किसा जा चुका है। इसके अलावा नागरिक सूचना संसाधन विभाग की और से हर रोज नए परिवार पहचान पत्र बनाने की मांग की जाती है।