72nd All India Police Games : 72वें ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में मायना के दीपक बॉक्सर ने जीता गोल्ड मेडल
Oct 10, 2023, 18:49 IST
72nd All India Police Games : 72 वें ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में मायना के दीपक बॉक्सर ने रजत पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मधुबन करनाल में आयोजित हुई। जिसमें मायना के दीपक बॉक्सर ने IBP की सेंटर टीम में खेलते हुए रजत पदक जीतकर गांव मायना का नाम रोशन किया है। Dainik Haryana News, 72nd All India Police Games (चंडीगढ़): अवसर पर प्रवीण रोकी मायना ने बताया कि दीपक बॉक्सर बचपन से ही होनहार रहे है उन्होंने 2008 से ही बॉक्सिंग खेलना शुरू कर दिया था और वे पिछले 10 सालों से ITBP की सेंटर टीम में खेल रहे है और पहले भी कई नेशनल प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर चुके है। प्रवीण रोकी प्रदेश महामंत्री भारतीय हिंदू परिषद ने बताया कि दीपक सभी युवाओं के लिए एक प्ररेणा के स्त्रोत है। READ ALSO :Kisan : किसानों की खेती के लिए सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे ने केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। रोकी मायना ने कहा कि आज के समय की पीढ़ी के लिए खेल का अर्थ है मोबाइल, लैपटॉप, वीडियों गेम्स और साथ ही वे नशे की तरफ भाग रही है जबकि उन्हें अपने मानसिक व शारीरिक विकास पर ध्यान देकर अपने गांव, शहर व राज्य का नाम रोशन करने के बारे में सोचना चाहिए। READ MORE :England vs Bangladesh: इंग्लैंड ने दिखाया अच्छा खेल, बड़ी जीत के साथ की वापसी