7Pay Commission : दो दिन बाद महंगाई भत्ते में होने जा रही बंपर बढ़ोतरी!
Apr 26, 2023, 08:46 IST
DA Hike : आंकड़ों का कहना है कि महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन 28 अपै्रल को की जाएगी। इन आंकड़ों को AICPI के आधार पर दिया जाएगा। अभी की बात की जाए तो महंगाई भत्ता 43.79 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। Dainik Haryana News :#7th Pay Commission Update (नई दिल्ली) : अगर आप भी केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं और महंगाई भत्ते के बढ़ाने की मांग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। मोदी सरकार की और से मार्च महीने में ही महंगाई भत्ते के बढ़ने का ऐलान किया जा चुका है। महंगाई भत्ते साल में दो बार बढ़ाया जाता है और इस साल का पहला महंगाई भत्ता(DA) बढ़ाया जा चुका है। हाल ही में सुचना मिल रही है कि अगला महंगाई भत्ता(DA) इसी महीने में बढ़ाने की बात की जा रही है। एआईसीपीआई(AICPI) की रिपोर्ट के आधार पर इस साल का दूसरी बार का महंगाई भत्ता सितंबर में बढ़ने के बारे में तैयारियां हो रही है।