Dainik Haryana News

7th Pay Commission : एक जुलाई से डीए में होने जा रही इतनी बढ़ोतरी, कर्मचारी हुए खुश

 
7th Pay Commission : एक जुलाई से डीए में होने जा रही इतनी बढ़ोतरी, कर्मचारी हुए खुश
Latest Update 7th Pay Commission : लेबर मनिस्ट्री की और ये AICPI के आंकड़ों को पिछले महीने की 29 तरीख को जारी किया जा चुका है। जिसमें डीए 4 फीसदी तक बढ़ गया है। AICPI की रिपोर्ट की मानी जाए तो जनवरी के महीने में आंकडेÞ ज्यादा होकर 132.8 प्वाइंट रहे और फरवरी के महीने में कम होकर 132.7 प्वाइंट रहे गए। Dainik Haryana News :#7th Pay Commission Latest Update (चंडीगढ) : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुश्कान ला सकती है। सरकार की और से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक जुलाई से महंगाई भत्ते(DA) में बंपर बढ़ोतरी होगी। आंकड़ों का कहना है कि 52 लाख कर्मचारी और 48 लाख पेंशनर्स को इसका सीधा लाभ मिलेगा। 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते(DA) में बढ़ोतरी होने के बाद जनवरी के महीने से ही मिलना शुरू हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल में दो बार महंगाई भत्ते(DA) में बढ़ोतरी की जाती है जो एक बार जनवरी के महीने में हो चुकी है और अब जुलाई माह में होने जा रही है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। READ ALSO : Business Idea: कम लागत से शुरू करें ये बिजनेस होगी महीने की अच्छी कमाई लेबर मनिस्ट्री की और ये AICPI के आंकड़ों को पिछले महीने की 29 तरीख को जारी किया जा चुका है। जिसमें डीए 4 फीसदी तक बढ़ गया है। AICPI की रिपोर्ट की मानी जाए तो जनवरी के महीने में आंकडे ज्यादा होकर 132.8 प्वाइंट रहे और फरवरी के महीने में कम होकर 132.7 प्वाइंट रहे गए। READ MORE :  Home Business Ideas : बिजनेस को तेज रफ्तार से दौड़ने में मदद करते हैं ये 4 टिप्स, अपना लें आज ही वहीं, मार्च महीने की बात की जाए तो एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जो आंकड़ें 133.3 प्वाइंट हो गए हैं। इस समय की बात की जाए तो महंगाई भत्ता(DA) 42 प्रतिशत है और जुलाई के महीने में ये बढ़कर 46 प्रतिशत होने की उम्मीद जताई जा रही है। आंकड़ों को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया जाता है।