Dainik Haryana News

7th Pay Commission : DA बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों को मिली एक और सौगात!

 
7th Pay Commission : DA बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों को मिली एक और सौगात!
Dainik Haryana News : 7th Pay Commission Update : अगर आप भी केंद्रय कर्मचारी हैं और डीए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं तो ये सुचना आपके काम की है। जी हां.. जानकारी मिल रही है कि सरकार ने कर्मचारियों को एक नहीं दो दो खुशखबरी एक साथ दी हैं।       आज होली है और इस दिन कर्मचारी उम्मीद कर रहे थे के आज के दिन डीए में बढ़ोतरी हो सकती है पर ऐसा नहीं हुआ। लेकिन, इसी के बीच से एक और अच्छी खबर निकल के सामने आ रही है कि होली के बाद कर्मचारियों को दो तोहफे सरकार की और से मिलने जा रहे हैं पहला तो डीए(DA HIKE) में बढ़ोतरी और दूसरा फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी।   READ ALSO : Indian Railway : इस रेलवे ट्रेक से कई दिनों में स्टेशन पहुंचती है ट्रेन   जिसे सुन कमचार काफी खुश नजर आ रहे हैं। हालांकी, 1 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में मोदी जी डीए बढ़ोतरी के बारे में कह चुके हैं पर अभी इस बात का जनता के सामने खुलासा नहीं किया गया है। हाल ही की बात की जाए तो कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है और आने वाले समय में 4 फीसदी बढ़ने के बाद यह 42 प्रतिशत हो जाएगा।     READ MORE :Post Office की धाकड़ स्कीम, हर माह पाएं 3300 रूपये की पेंशन! कितना मिलेगा फिटमेंट फैक्टर (fitment factor):     अगर हाल ही की बात की जाए तो कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत मिल रहा है और इसकी 3.68 प्रतिशत तक बढ़ाने के मांग कर रही है। इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी 18,000 से बढ़कर 26,000 तक हो जाएगी।