Dainik Haryana News

Aadhar Card से जुड़ें नियमों में बड़ा बदलाव, चेक करें ताजा अपडेट

 
Aadhar Card से जुड़ें नियमों में बड़ा बदलाव, चेक करें ताजा अपडेट
Aadhar Card : हाल ही में सुचना मिल रही है कि आधार कार्ड( Aadhar Card) से जुड़ें नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं जिन्हें आमजन को जानना जरूरी है। यूआईडीएआई(UIDAI) की और से अपडेट जारी किया गया है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो आप उसमें किसी भी गड़बड को बिना पैसे ठीक करा सकते हैं। Dainik Haryana News :# Aadhar Card Update (नई दिल्ली) : आधार कार्ड ( Aadhar Card) को सरकार ने एक अहम दस्तावेज बना दिया है। इसके बिना आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। अगर आपके पास अभी तक आधार कार्ड नहीं है तो जल्द ही वनवा लें वरना आप कई सरकार की स्कीमों से वंचित रह सकते हैं। हाल ही में सुचना मिल रही है कि आधार कार्ड( Aadhar Card) से जुड़ें नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं जिन्हें आमजन को जानना जरूरी है। यूआईडीएआई(UIDAI) की और से अपडेट जारी किया गया है कि अगर आपका आधार कार्ड( Aadhar Card) 10 साल पुराना है तो आप उसमें किसी भी गड़बड को बिना पैसे ठीक करा सकते हैं। यूआईडीएआई(UIDAI) ने आमजन को लोगों को इस गड़बड को ठीक करने का मौका फ्री में दिया है। पहले की बात की जाए तो आधार कार्ड( Aadhar Card) में किसी भी तरह की अपडेट कराने के लिए ऑनलाइन 25 रुपए लिए जाते थे और किसी आधार केंद्र में 50 रुपए लिए जाते थे। लेकिन अब जून 2023 तक आपको यूआईडीएआई(UIDAI) की और से फ्री में आधार कार्ड को अपडेट कराने का मौका दिया जा रहा है।