Chanaky Niti :आचार्य चाणक्य की नीति में स्त्रीयो कि उन बातो के बारे में बताया है जो समाज में अच्छी नही है। हमें इन तीन प्रकार की स्त्रीयो से बचकर रहना चाहिए क्योकि स्त्री घर को उद्धार भी कर सकती है और बर्बाद भी कर सकती है आइए जानते है उन तीन प्रकार कि स्त्रीयो के बारे में ।
Dainik Haryana News,Acharya Chanaky Tips (New Delhi) : आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्रीया समाज का उद्धार भी कर सकती है और समाज को बर्बाद भी कर सकती है। आचार्य चाणक्य कहते है कि इस तरह कि स्त्रिायों से बचना चाहिए क्योंकि ये स्त्रियां घर को बर्बाद कर सकती है।
Read Also : DRDO में इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन बाहर की बाते करने वाली स्त्री:
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस स्त्री में चुगली करने की आदत होने वाली स्त्री घातक हो सकती है। ऐसी स्त्री आपने घर के राज सार्वजनिक कर देती है, बल्कि दूसरे के घर की बातों को भी दुनिया को बताकर उसका भी नुकसान करती है, ऐसे में दो परिवारों के बीच गलतफहमी होकर जगडा होता है और इसके परिणाम बहुत बूरे हो सकते है।
Read More :Realtionship Tips : शादीशुदा महिलाओं को आकर्षित करने के लिए मर्द करें ये 5 काम झूठ बोलने वाली स्त्री:
आचार्य चाणक्न ने कहा है कि झूठ बोलने की आदत अगर परिवार में स्त्री को है तो वो हर बात पर झूठ बोलेगी, ताकि घर की कमान उसके हाथ में रहे. लेकिन आगे चलकर ये बुरी आदत बन जाती है और सच का सामने होने पर ऐसी स्त्री की कोई इज्जत नहीं करेगा और परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग सकता है.
क्रोध में रहने वाली स्त्री:
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो स्त्री हमेशा क्रोध में रहती है तो उस परिवार में लडाईया होती रहती हैं। और पुरूष को भी गुस्से पर काबु पाना चाहिए।लेकिन किसी परिवार में स्त्री और पुरूष दोनो क्रोध करेगे तो परिवार टूट जाएगा। क्रोध एक ऐसा भाव है जिसे रोका नहीं जा सकता है लेकिन खुद को संयमित तो रखा जा सकता है।