Acharya Chanakya Niti : पति-पत्नी की उम्र में इतना अंतर होने पर नहीं चलती शादी, जान लें वजह
Jun 30, 2023, 16:58 IST
Chanakya Niti : पति और पत्नी की आयु में ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए दोनों की आयु एक समान ही होनी चाहिए। बेशक पत्नी कम उम्र की चल सकती है लेकिन पती नहीं। इसलिए जब भी आप किसी रिलेशनशिप में आते हैं या शादी के लिए किसी लड़की को देखने के लिए जाते तो इस बात का विशेष ध्यान रखें। Dainik Haryana News :#Relation Tips (ब्यूरो) : आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya ) ने अपनी नितियों में मनुष्य के जीवन को लेकर बहुत सारी बातें बताई हैं। अगर हम अपने जीवन में आचार्य चाणक्य की नितियों को अपना लेते हैं तो कभी हम जीवन में असफल नहीं होते हैं। आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya ) ने चंद्रगुप्त मौर्य को अपनी नितियों से पूरे हिंदूस्तान का राजा बना दिया था। आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya ) में विवाह से संबंधित कुछ बातें बताई हैं जिसे आज भी लोग फोलो कर रहे हैं। शादी के बाद तो सभी बताते हैं कि कैसे अपने रिश्ते को ठीक रखना चाहिए। लेकिन शादी से पहले भी कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना होता है जो आपके रिश्ते को बचाती है और आपके जीवन को सुखी बनाती है। आइए जानते हैं इसके बारे में। READ ALSO :7th Pay Commission : आज शाम महंगाई भत्ते को लेकर होने जा रहा बड़ा ऐलान, कर्मचारियों की सैलरी में होगा इतना इजाफा!